अयोध्या : कचरे वाले 95 स्थल बनेंगे सैरगाह, कनस्टर की बेंच तो बोतल के गमले लगेंगे

नगर निगम अधिक कचरे वाले स्थलों का कराएगा सौंदर्यीकरण, रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के साथ शहर को भी सुंदर बनाने का प्रयास

अयोध्या : कचरे वाले 95 स्थल बनेंगे सैरगाह, कनस्टर की बेंच तो बोतल के गमले लगेंगे

शासन को भेजा 175 जीवीपी स्थलों को विकसित करने का प्रस्ताव

अमृत विचार, अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण चल रहा है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं व देश-विदेश के पर्यटकों की सुविधा के लिए नेशनल हाईवे से राम जन्मभूमि तक के मार्गों का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। कहीं रामपथ तो कहीं भक्ति पथ का निर्माण चल रहा है।

अयोध्या में इंटरनेशन एयरपोर्ट का निर्माण प्रगति पर है। सरयू नदी पर अयोध्या तक पहुंचने के लिए क्रूज चलाये जाने के लिए भी एक-दो माह में कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इसी के साथ प्रदेश की योगी सरकार की ओर से नव्य अयोध्या को बसाने के साथ स्वच्छ, सुंदर और दिव्य अयोध्या बनाने के लिए कवायद की जा रही है।

अयोध्या धाम में राममंदिर निर्माण के साथ ही जन्मभूमि को फोर लेन सड़कों से जोड़ने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस बीच फैजाबाद शहर को भी साफ- सुथरा और आकर्षण का केन्द्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। शहर में 95 स्थलों को चिन्हित किया गया है जहां अत्यधिक कूड़ा- कचरा रहता था। इन कचरे वाले स्थलों को भी अब सैरगाह बनाया जाएगा।

इन स्थलों पर वेस्ट मैनेजमेंट का अनोखा प्रयोग दिखाई देगा। यहां तेल वाले कनस्टरों से बनी बेंच स्थापित की जाएगी। यह कनस्टर वह हैं जो दीपोत्सव के दौरान तेल के बचे थे। इसके अलावा अनुपयोगी पानी की बोतलों का गमला बनाकर लगाया जाएगा। वाहनों के रद्दी टायर का भी उपयोग किया जायेगा। लोगों को आकर्षित करने के लिए टायरों को जगह-जगह पर सजाने और बैठने के लिए लगाया जाएगा।

 15 दिवसीय नगर सुशोभन अभियान

75 घंटे 60 वार्ड विशेष सफाई अभियान के समापन के बाद अब शहर में 15 दिवसीय नगर सुशोभन अभियान की शुरूआत की गयी है। इस अभियान के तहत सरकारी जमीनों पर स्थित 95 जीवीपी स्थलों की साफ-सफाई करवाकर उसे लोगों के लिए खेलकूद और टहलने वाले स्थल के लायक बनाया जा रहा है। इसके तहत फिलहाल जीवीपी (अत्यधिक कचरे वाले स्थल) चौक पुरानी सब्जी मंडी निकट कूड़ा घर और गुलाबबाड़ी के पास स्थित जीवीपी को साफ कराया जा रहा है। यहां भूमि समतलीकरण का कार्य जारी है। पेंटिंग का कार्य चल रहा है।

सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला के मुताबिक, अयोध्या व फैजाबाद में अत्यधिक कूड़े वाले 175 स्थलों को चिन्हित किया गया है। इनमें करीब 80 स्थल तो निजी भूमि पर हैं। घूमने फिरने लायक बनाने के लिए विकसित किये जाने की डीपीआर बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। सरकारी जमीनों को चिन्हित कर सूची शासन को भेजी गई है। नगर सुशोभन अभियान के तहत यहां सफाई कार्य करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : बीकापुर नगर पंचायत में बढ़ा रोमांच

 

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी