गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: जामनगर उत्तर से रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जीतीं

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: जामनगर उत्तर से रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जीतीं

जामनगर। गुजरात की जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कर्षनभाई कर्मूर को हराया। 

ये भी पढ़ें- महबूबा ने अनंतनाग जिले में सरकारी आवास किया खाली, एक हफ्ते पहले स्थानीय प्रशासन ने आवास खाली करने के लिए कहा था 

निर्वाचन आयोग के अनुसार, रिवाबा को जहां 77,630 वोट मिले, वहीं आप के कर्मूर के खाते में 31,671 वोट आए। कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा 22,180 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 

जामनगर उत्तर सीट पर रोचक मुकाबला था। रवींद्र जडेजा ने जहां अपनी पत्नी के लिए प्रचार किया, वहीं उनकी बहन नयनाबा जडेजा ने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया।

ये भी पढ़ें- गुजरात की जनता ने PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को वोट दिया: CM भूपेंद्र पटेल

 

ताजा समाचार

राणा सांगा पर राज्यसभा में संग्राम: खरगे ने सुमन को लेकर खेला दलित कार्ड तो भड़के रिजिजू, कहा- यह जाति या धर्म का मुद्दा नहीं
Kanpur: दमकल जवानों ने फायर फाइटिंग दिखाया जौहर, युवा आईपीएस ने घुड़सवारी में मनवाया लोहा, तालियों से गूंजा मैदान
शाहजहांपुर: खुटार में बाघ के आतंक से गांव वाले भयभीत, वन विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आया शक्तिशाली भूकंप, हिल गई इमारतें...लोगों को बाहर निकाला गया 
Kanpur: हैलट में हुई डॉक्टर और पैरामेडिकल में मारपीट, प्राचार्य ने कहा ये...
शाहजहांपुर: जमीनी विवाद के चलते सपा नगर अध्यक्ष पर हमला, मची अफरा-तफरी