महबूबा ने अनंतनाग जिले में सरकारी आवास किया खाली, एक हफ्ते पहले स्थानीय प्रशासन ने आवास खाली करने के लिए कहा था 

महबूबा ने अनंतनाग जिले में सरकारी आवास किया खाली, एक हफ्ते पहले स्थानीय प्रशासन ने आवास खाली करने के लिए कहा था 

अधिकारियों ने कहा कि मुफ्ती उन आठ पूर्व विधायकों में से एक थीं जिन्हें नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने सुबह बंगले से अपना सामान उठा लिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण कश्मीर की सांसद ने परिसर खाली करने से पहले अपना बकाया किराया भी चुकाया।

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में उन्हें प्रदान किया गया सरकारी आवास खाली कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने उन्हें एक हफ्ते से अधिक समय पहले आवास खाली करने के लिए कहा था। 

ये भी पढ़ें:-Gujarat Election 2022: BJP की जीत पर जश्न का माहौल, मुस्लिमों ने बनाए 151 किलो लड्डू, देखें Video

अधिकारियों ने कहा कि मुफ्ती उन आठ पूर्व विधायकों में से एक थीं जिन्हें नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने सुबह बंगले से अपना सामान उठा लिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण कश्मीर की सांसद ने परिसर खाली करने से पहले अपना बकाया किराया भी चुकाया।

अधिकारियों के मुताबिक, वह अपनी बहन के घर चली गई हैं। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने उनके राजनीतिक कद को देखते हुए आवास की जगह को असुरक्षित करार दिया है। इससे पहले मुफ्ती ने अधिकारियों से नोटिस मिलने के बाद यहां गुपकर इलाके में स्थित अपना उच्च सुरक्षा वाला आधिकारिक बंगला खाली कर दिया था। 

ये भी पढ़ें:-राजस्थान में अब सरकार बदलने का क्रम तोड़ेंगे : सुखजिंदर सिंह रंधावा