Hair Care Tricks: बालों को झड़ने से रोकने में रामबाण है करी पत्ता, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Hair Care Tricks: बालों को झड़ने से रोकने में रामबाण है करी पत्ता, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Hair Care Tricks: आज के समय में बालों के झड़ने से ज्यादातर लोग परेशा हैं। ज़्यादा तनाव लेने से कम उम्र में ही आजकल लोगों के बाल न केवल हद से ज़्यादा झड़ रहे हैं बल्कि सफेद भी हो रहे हैं। बालों से जुड़ी इन समस्या से निजात पाने के लिए आप करी के पत्तों का इस्‍तेमाल करें। करी पत्ते में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिसकी मदद से बालों का झड़ना बंद हो जाता है और डैंड्रफ की समस्‍या भी खत्‍म होती है।

ये भी पढ़ें- Measles: क्यों WHO ने खसरे को एक Imminent Global Threat घोषित किया ?

बालों की ग्रोथ को बढाए
खूबूसरत लम्बे
, घने बाल किसे नहीं पंसद है। बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में करी पत्ता बेहद असरदार है। मुट्ठीभर करी पत्ते के साथ थोड़ा सा मेथी और एक आंवला लें। सबको साथ में लेकर चम्मच पानी मिलाएं और इन्हें पीस लें। इस पेस्ट को आधा घंटा लगा कर रखें और फिर धो लें। इस पेस्ट को सपताह में 2 बार लगाएं। ऐसा करने से धीरे धीरे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ने लगेगी।

डैंड्रफ को करे जड़ से खत्म
आगे आप बालों में पड़े ज़िद्दी डैंड्रफ से परेशान हैं तो। करि पत्तों की मदद से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं। दरअसल
, करी पत्तों में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसका पेस्ट बनकर लगाने से आपके बालों से डैंड्रफ दूर हो सकते हैं  मुट्ठीभर करी पत्तों को पीसकर उसमे 2 चम्मच दही मिलाएं। इसे सिर पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा कर रखें और फिर धो लें। इस पेस्ट को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाएं।

हैयर डैमेज करता है कंट्रोल
अगर आपके बाल भी बहुत ज़्यादा बेजान और डैमेज्ड हैं
, तो ऐसे बालों को सुधारने के लिए आप करी पत्‍तों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसमे कुछ करी के पत्ते डालकर उन्हें गर्म कर लें। करी पत्ते जब पककर काले हो जाएं तो गैस बंद कर दें। ठंडा होने होने के बाद इसे अपने सिर के जड़ों पर लगाएं।  धीरे धीरे आपके बाल मुलायम हो जाएंगे।

बालों को झड़ने से बचाए
बालों को झड़ने से बचाने के लिए करीपाते बेहद असरदार हैं। करी पत्‍तों को नारियल के तेल के साथ पकाएं और उसमें मेथी के दानें डाल दें। इस तेल से हफ्ते में
2 बारे अपना सर मालिश करें। ऐसा करने से आपके बाल झड़ने से ररोक जाएंगे।

ये भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में आपकी बॉडी को फिट रखेगी बाजरे की रोटी, जानिए रोजाना इसे खाने के फायदे