बागेश्वर: बीईओ ने नहीं दिया नोटिस का जवाब, कार्रवाई की चेतावनी

बागेश्वर, अमृत विचार। राजकीय इंटर कालेज मैगड़ीस्टेट में अध्यापिका द्वारा छात्र के साथ की गई मारपीट के बाद बाल कल्याण समिति ने गरुड़ के खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस भेजकर मामले की जानकारी मांगी थी लेकिन बीईओ ने समिति के नोटिस का जवाब देना तक उचित नहीं समझा। जिस पर समिति ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अवमानना कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
बता दें कि राइंका मैगड़ीस्टेट की अध्यापिका ने एक छात्र के साथ मारपीट की थी लेकिन अध्यापक, बीईओ व प्रधानाचार्य ने बाद में मामले को बिना सीडब्लूसी कमेटी की काउंसलिग कराए ही रफा-दफा कर दिया। किशोर उत्पीड़न का मामला होने के कारण सीडब्लूसी ने इस मामले का संज्ञान लिया तथा खंड शिक्षा अधिकारी गरुड़ को नोटिस भेजकर पूरे प्रकरण की जानकारी मांगी तथा इसके लिए तीन दिन का समय दिया था।
एक सप्ताह से अधिक का समय बीतने के बाद भी बीईओ ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह दानू ने सीईओ को पत्र भेजकर कहा है कि बीईओ ने नोटिस का जवाब न देकर अवमानना की है। साथ ही इससे समिति को जांच करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने सीईओ से इस मामले में विभागीय स्तरीय पर कार्रवाई करते हुए शीघ्र बीईओ को संपूर्ण रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत होने के निर्देश देने को कहा है। अन्यथा मामले पर उचित कार्रवाई की चेतावनी दी है।