सीमावर्ती गांवों के गुजरात में विलय की धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने समावेशी विकास का आश्वासन दिया 

सीमावर्ती गांवों के गुजरात में विलय की धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने समावेशी विकास का आश्वासन दिया 

नासिक (महाराष्ट्र)। नासिक जिले के सुरगना तालुका के आंदोलनकारियों द्वारा सुविधाओं की कमी का आरोप लगाते हुए गुजरात में विलय की धमकी देने के कुछ दिनों बाद महाराष्ट्र के मंत्री दादा भुसे ने उन्हें सीमावर्ती क्षेत्रों के सर्वांगीण समावेशी विकास का आश्वासन दिया है।

सुरगना तालुका के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित कम से कम 55 गांवों और बस्तियों के लोगों ने हाल ही में मांग की थी कि उनके मुद्दों का समाधान किया जाए, अन्यथा वे पड़ोसी राज् गुजरात में विलय कर लेंगे।

नासिक जिले के पालक मंत्री भूसे ने मंगलवार को एक जनसभा में आंदोलनकारियों से कहा कि महाराष्ट्र में सामाजिक न्याय और विकास की विरासत है और इसके लिए पूरे देश में राज्य की पहचान है।

मंत्री ने कहा, सुरगना तालुका में गुजरात सीमा पर आदिवासी गांवों और पड़ा (छोटी बस्तियों) के सर्वांगीण-समावेशी विकास के लिए प्राथमिकता के साथ योजना तैयार की जाएगी और एक समयबद्ध कार्यक्रम चलाया जाएगा।

यह मुद्दा दक्षिणी राज्य कर्नाटक के नियंत्रण वाले बेलगावी जिले और 80 अन्य मराठी भाषी गांवों की स्थिति को लेकर महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच पहले से ही उग्र सीमा विवाद के बीच आया है।

विवाद उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले की अक्कलकोट तहसील के 11 गांवों ने भी जिला प्रशासन से उन्हें बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने या निकटवर्ती कर्नाटक के साथ विलय करने की अनुमति देने के लिए कहा है। 

यह भी पढ़ें : जम्मू में देर रात तवी नदी पर बने एक पुल के पास आई विस्फोट जैसी आवाज , जांच शुरू

ताजा समाचार

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने ‘इस्लामाबाद की रक्षा’ का लिया संकल्प, इमरान समर्थक राजधानी की ओर बढ़े
Sambhal violence: संभल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान तीन की मौत, SDM समेत 20 घायल, 12 वीं तक के स्कूल और इंटरनेट सेवाएं बंद
घरवालों के खिलाफ जाकर की प्रेम विवाह, शादी के 12 दिन बाद पति की टूटी सांसों की डोर, जानें वजह
लखनऊ: स्पीच थेरेपी के बहाने मतांतरण कराकर की कोर्ट मैरिज, फिर छोड़कर भागा
अविवाहित बता डॉक्टर ने किया निकाह, 26 साल प्रताड़ित कर दिया तीन तलाक, पति समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार