अयोध्या : खाद के बाद अब गेहूं के बीज का संकट, किसान परेशान

राजकीय कृषि बीज भंडार पर एक सप्ताह से नदारद हैं गेहूं का बीज

अयोध्या : खाद के बाद अब गेहूं के बीज का संकट, किसान परेशान

प्राइवेट बीज भंडारों से महंगे दामों में बीज खरीदने को विवश हैं किसान

अमृत विचार, बीकापुर/ अयोध्या। जिले के अन्नदाताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले किसानों को खाद की समस्या से दो-चार होना पड़ा, किसी तरह खाद मिली तो अब उन्हें गेहूं के बीज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

आलम यह है कि राजकीय कृषि बीज भंडार पर उन्नतशील गेहूं के बीज मौजूद न होने के कारण किसानों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कृषि विभाग के जिम्मेदार किसानों को गत वर्ष गोदाम से ले गए बीजों को संशोधित कर उसकी बुवाई करने की सलाह दे रहे हैं। उनका दावा है कि किसान बोरियों की चमक-दमक में न पड़ें, उत्पादन अच्छा होगा।

मामला बीकापुर तहसील क्षेत्र के राजकीय कृषि बीज भंडार से जुड़ा है, जहां बीते बुधवार से ही उन्नतशील गेहूं के बीज नदारद हैं। जिसके कारण किसान रबी की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई के लिए परेशान हैं।  क्षेत्र के रामनगर निवासी किसान राजेश यादव का कहना है कि कृषि गोदाम पर बीज खत्म हो गया है। जिसके कारण किसानों को महंगे दामों पर प्राइवेट दुकानों से खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

वहीं संतराम प्रजापति सहित अनेक किसानों का कहना है कि कि गेहूं की बुवाई चल रही है। उनका कहना है कि खाद की आवश्यकता पूरी होने के बाद दूसरी प्रमुख आवश्यकता उन्नतशील बीज की होती है। इसके लिए वह लोग राजकीय कृषि बीज गोदाम पर जाते हैं तो वहां पर मौजूद सहायक विकास अधिकारी कृषि रण बहादुर सिंह ओर से बताया जाता है कि  30 नवंबर से बीज खत्म हो गया है। जब जिले से आएगा तभी मिल पायेगा। बीज ने मिल पाने के कारण किसानों को बैरंग लौटना पड़ रहा है।

जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्र के मुताबिक, जिले को लक्ष्य के अनुसार शासन से मिले गेहूं के बीजों को गोदामों पर उपलब्ध करा दिया गया है, लगभग वितरण भी हो गया है। जिले पर गेहूं बीज उपलब्ध नहीं है। शासन स्तर से मिलने पर ही जिले में बीज की उपलब्धता हो पाएगी। किसान गत वर्ष गोदाम से ले गए बीजों को संशोधित कर उसकी बुवाई करें, अच्छा उत्पादन देगा। किसान बोरियों की चमक-दमक में न पडें।

यह भी पढ़ें:-चंडी महायज्ञ : प्रभु श्रीराम की महिमा का बखान पर झूमे श्रद्धालु