गौतमबुद्धनगर : नकली आभूषण देकर बुजुर्ग से सात लाख रुपए की ठगी

गौतमबुद्धनगर : नकली आभूषण देकर बुजुर्ग से सात लाख रुपए की ठगी

अमृत विचार, गौतमबुद्धनगर। जिले  में नकली आभूषण को असली बताकर एक बुजुर्ग से सात लाख रुपए ठगे जाने का मामला सामने आया है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि निजामुद्दीन नामक एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह नवंबर 2020 में अपने किसी रिश्तेदार के घर जाने के लिए परी चौक पर खड़ा था, तभी राजू नामक एक व्यक्ति उनके पास आया तथा उसने बातों बातों में उनसे दोस्ती कर ली और उनका मोबाइल फोन नंबर ले लिया।

पुलिस के अनुसार, कुछ दिन बाद राजू ने एक महिला को अपनी मां बताकर निजामुद्दीन से उसकी बात कराई। दर्ज शिकायत के अनुसार, महिला ने कहा कि उसे अपनी दो बेटियों का विवाह करना है, लेकिन उसके पास नकदी नहीं है और वह 10 लाख रुपए मूल्य के सोने के पुराने आभूषण गिरवी रखना चाहती है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने आभूषण गिरवी रखकर बुजुर्ग से सात लाख रुपए ले लिए, लेकिन बाद में पता चला कि आभूषण नकली हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-गौतमबुद्धनगर : दो दिनों से लापता युवक का मिला कुएं में मिला शव

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा