हरदोई : इलाज का झांसा देकर पूर्व प्राचार्य से हड़पे 55 हजार

घुटने का इलाज कराने के लिए फोन पर की थी बुकिंग

हरदोई : इलाज का झांसा देकर पूर्व प्राचार्य से हड़पे 55 हजार

अमृत विचार, हरदोई। पूर्व  प्राचार्य के साथ घुटने के इलाज के नाम पर 55 हज़ार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इलाज के लिए फोन पर सारी बात हुई और फोन पर ही बुकिंग भी हो गई। लेकिन हरिद्वार पहुंच कर ठगी हो जाने की बात पता चली। पुलिस ने दी गई तहरीर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है।

बताया गया है कि शहर की नघेटा रोड परिजात भवन के नरेश चंद्र शुक्ला सेवानिवृत्त प्राचार्य हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 अक्टूबर को पतंजलि योगा ग्राम कंपनी में घुटने के इलाज के लिए फोन से जानकारी मांगी,मोबाइल पर बात होने के बाद फर्म के कर्मचारी ने आधार कार्ड की फोटो कापी मांगी।

समय बुक कराने के लिए पतंजलि योगा ग्राम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक्सिस बैंक के खाते में 35 हज़ार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद वहां के कर्मचारी ने कोटा फुल बता दिया और 17 हज़ार रुपये और जमा कराने की बात कही।इस पर उन्होंने 17 हज़ार रुपये और जमा कर दिए।

कर्मचारी ने उन्हें बताया कि उनके लिए राज ऋषि में 52,500 रुपये में बुक करा दिया है। 14 नवंबर को नरेश चंद्र शुक्ला हरिद्वार पहुंचें तो पता चला कि उनके नाम से कोई भी बुकिंग नहीं कराई गई है। इस बारे में एसएचओ कोतवाली संजय पांडेय का कहना है कि फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले कि जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : साथी के समर्थन में सड़क पर उतरे अधिवक्ता

ताजा समाचार

Indian Railway: 41 ट्रेनें सात घंटे तक रहीं लेट...ठंड में इंतजार करते रहे यात्री, टिकट कराए निरस्त, ये ट्रेनें रहीं Late
Hrithik Roshan Birthday : 51 वर्ष के हुए ऋतिक रोशन, फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी करियर की शुरुआत
Bareilly: कंपनी के पूर्व एएसएम पर FIR, 6.5 लाख रुपये हड़पने के बाद हो गया फरार
सुलतानपुर में Highway पर ट्रक की टक्कर से बस के चालक और परिचालक की मौत, दो अन्य घायल
कंगना रनौत बोलीं-जिन निर्देशकों के साथ काम किया, उनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान और प्यार
सुबह निकला कोहरा...दोपहर में धूप: कानपुर में सर्दी का सितम जारी, जानिए मौसम विभाग का आने वाले दिनों के लिए क्या है अनुमान