जौनपुर : द्वारचार में मैरिज लॉन के कमरे से चोरी, सीसीटीवी में संदिग्ध कैद
अमृत विचार, जफराबाद/ जौनपुर। स्थानीय थाना गेट के सामने पुष्पांजलि मैरेज लॉन से एक कमरे का ताला तोड़कर लड़की पक्ष का चोर लगभग 20 लाख का गहना तथा नगद उठा ले गए। रात से ही पुलिस पूरे मैरेज लॉन में लगे सीसी कैमरा को तलाशती रही।
अहमदपुर गांव निवासी विनोद कुमार सिंह की बेटी नैन्सी सिंह की शादी अरुण कुमार बेटे शचीन्द्र सिंह के तय थी। शादी पुष्पांजलि मैरिज लॉन में सुनिश्चित थी। रविवार की शाम करीब आठ बजे बारात मैरितज लॉन में पहुंची कि इसी बीच द्वारचार वक्त हड़कम्प मच गया। जिस कमरे में दुल्हन व अन्य रिश्तेदारों के गहने अटैची में रखे हुए थे। उसका ताला तोड़कर गहने पार कर दिए गए।
लड़की के चाचा मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गहनों की कीमत 20 लाख रुपये है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मैरिज लॉन में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया। प्रभारी थानाध्यक्ष आशीष पांडेय ने बताया कि मामले की पूरी तरह से जांच हो रही है।मामले का खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें:अयोध्या : दिव्यांग बच्चों के लिए बनेगा बचपन डे केयर सेंटर व आवासीय विद्यालय