अयोध्या : दिव्यांग बच्चों के लिए बनेगा बचपन डे केयर सेंटर व आवासीय विद्यालय
दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने कहा, समाज कल्याण विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर जीजीआईसी में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिता
अमृत विचार, अयोध्या। दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में लाने के लिए जिला स्तर पर लगातार प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम में जीजीआईसी में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर समेकित खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों ने फिल्मी धुनों पर मनोहारी गीत व कार्यक्रम प्रस्तत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एडी बेसिक राम सागर त्रिपाठी ने मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्धन, समेकित शिक्षा के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से बचपन डे केयर सेंटर, समेकित आवासीय विद्यालय उपलब्ध कराने को लेकर पहल हुई है।
मुख्य अतिथि एडी बेसिक राम सागर त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांग बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, बस उनको प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता होती है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को शिक्षा और खेल में आगे बढ़ाने का कार्य अनवरत चलाया जा रहा है।
वहीं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जयनाथ गुप्त ने बताया कि समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांग बच्चों के लिए बचपन डे केयर सेंटर व समेकित आवासीय विद्यालय के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। उम्मीद है जल्द ही दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह शिक्षा से जुड़ी हर सुविधाएं मिल सकेंगी। इस दौरान निबंध, सुलेख, छूकर पहचानो, सुई में धागा डालना, चित्रकला, ब्रेल लेखन व दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को बीएसए संतोष कुमार राय और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिवाकांत द्विवेदी ने सर्टिफिकेट और पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा, इंद्रा देवी,दिनेश कुमार मौर्य, पंकज मिश्र, जिला समन्वयक सुनील श्रीवास्तव, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विवेक कुमार श्रीवास्तव, विद्या यादव,अनूप मेहरोत्रा समेत दिव्यांग बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-कन्नौज : जीएसटी टीम फिर सक्रिय, पांच इत्र कारोबारियों के यहां छापे