अयोध्या :  नए साल से 56 हजार बच्चों को परोसा जाएगा गर्मा-गरम भोजन

2381 आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुरू होगी हॉट कुक्ड योजना, बच्चों के स्वस्थ होने के साथ तेजी से बढ़ेगा मानसिक विकास

अयोध्या :  नए साल से 56 हजार बच्चों को परोसा जाएगा गर्मा-गरम भोजन

अमृत विचार, अयोध्या। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को एक बार फिर से गरमा-गर्म भोजन परोसने की तैयारी चल रही है। नए साल से 2381 आंगनबाड़ी केंद्रों के 56 हजार से अधिक बच्चों को भोजन मिलना शुरू भी हो जाएगा। गरम भोजन मिलने से न सिर्फ बच्चे स्वस्थ होंगे बल्कि उनका मानसिक विकास भी तेजी से बढ़ेगा।

हॉट कुक्ड फूड योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में बने आंगनबाड़ी केंद्रों में मिड-डे मील से ही काम चलाया जाएगा, जबकि अलग स्थापित केंद्रों में बच्चों के लिए भोजन सहायिकाओं को बनाना पड़ेगा।

योजना के तहत मातृ शक्ति खाता में भोजन का बजट आवंटित किया जाएगा, जबकि परिषदीय विद्यालयों में स्थित केंद्रों में भोजन खर्च के लिए बीएसए से संपर्क किया जाएगा। मातृ शक्ति में केंद्र की कार्यकत्री व किसी एक बच्चे की मां का ज्वाइंट खाता रहेगा। तीन से छह वर्ष तक के 56053 बच्चे लाभान्वित होंगे।

गौरतलब है कि लगभग तीन वर्ष से बंद पड़ी हॉट कुक्ड फूड योजना को सरकार ने एक बार फिर से शुरू करने का मन बनाया है। बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हॉट कुक्ड योजना का संचालन वर्ष 2010 में शुरू हुआ था।

यह योजना आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित तीन से छह वर्ष तक बच्चों के लिए लागू की गई। इसके तहत बच्चों को पौष्टिक गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाता है। वर्ष 2019 में अचानक यह योजना बंद कर दी गई थी। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार के मुताबिक, सरकार की यह योजना प्रस्तावित है। एक जनवरी से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हॉट कुक्ड फूड योजना के तहत बच्चों को गर्म खाना मिलना शुरू हो जाएगा। इसे लेकर सीडीओ मीटिंग भी करने वाली हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : गबन में निलंबित पूर्व प्रधानाचार्य के गिरफ्तारी की मांग

,

 

ताजा समाचार

बिहार सहकारी बैंक जांच: ED ने Bank लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश
बरेली वाले ये मौलाना हुए योगी के कायल...बोले- अब तो पाकिस्तान में भी बज रहा महाकुंभ का ढंका 
मोहम्मद यूनुस का पाकिस्तान के लिए प्रेम, बांग्लादेश ने लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को किया सरल
संभल : प्रशासन ने दिया मस्जिद के नजदीक की दुकानें खुद तोड़ लेने का अल्टीमेटम