संजय राउत ने गुजरात इलेक्शन को लेकर की मोदी की निंदा, कहा- चुनाव प्रणाली पर विश्वास नहीं 

संजय राउत ने गुजरात इलेक्शन को लेकर की मोदी की निंदा, कहा- चुनाव प्रणाली पर विश्वास नहीं 

मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार पर बहुत ज्यादा ध्यान केंद्रित करने लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की। राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और भी उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को चुनाव प्रणाली पर विश्वास नहीं है। क्षत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म स्थल पर विवादित बयान देने वाले भारतीय जनता पार्टी नेता प्रसाद लाड पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा नेता इतिहास बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज के बारे में विवादित बयान देने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। 

 

ये भी पढ़ें :  गुजरात चुनाव 2022 : मतदान की पूर्व संध्या पर दांता विधानसभा सीट पर भिड़े Congress-BJP समर्थक