रायबरेली : शंकरपुर देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए अधिकारियों  ने किया सर्वे

मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीस लाख की लागत से संवरेगा राना की कुलदेवी का मंदिर

रायबरेली : शंकरपुर देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए अधिकारियों  ने किया सर्वे

अमृत विचार, रायबरेली । 1857 आजादी की क्रांति के महानायक रहे राना बेनी माधव की कुलदेवी का मंदिर अब संवरने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मंदिर के निर्माण के लिए तीस लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इस संबंध में रविवार को अधिकारियों ने मंदिर का सर्वे करके स्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है।

 जगतपुर क्षेत्र के जन आस्था के केंद्र दुर्गा देवी मंदिर के सुंदरीकरण का सपना साकार हो रहा है।  अमर शहीद राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति रायबरेली की मांग पर मुख्यमंत्री ने दो माह पूर्व तीस लाख रुपए स्वीकृत किए थे। उसी क्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण व  श्रम विकास  सहकारी संघ लिमिटेड के अधिकारियों ने मंदिर का  स्थलीय  निरीक्षण करके मंदिर परिसर में होने वाले कार्यों का नाप किया तथा एस्टीमेट बनाया है।

रानावेनी माधव सिंह समित के सदस्य व जिला पंचायत सदस्य सिंह राना  ने बताया कि राना बेनी माधव समिति की  मांग पर  अमर शहीद  राना बेनी माधव सिंह की कुल पूज्य देवी दुर्गा मंदिर के सुंदरीकरण का कार्य  नए साल में शुरू हो जाएगा । उसी के लिए रविवार को एक अधिकारियों की टीम आई  है और सर्वे काम पूरा किया गया। विभाग के अवर अभियंता संजय सिंह ने कहा कि तीस लाख रुपए  उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग द्वारा मेरे विभाग को मिले हैं ।

उसी क्रम में  दुर्गा मंदिर परिसर का सुंदरीकरण होना है ।जिसके कार्यों का लेखा-जोखा आज किया गया है। और शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया अपना करके काम शुरू कराया जाएगा। ज्ञात हो कि क्षेत्र का यह ख्याति प्राप्त मंदिर है और यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते रहते हैं। इस मंदिर से क्षेत्र के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, चालक फरार