... जब गैरहाजिर शिक्षामित्र की उपस्थिति काटने लगीं प्रधानाध्यापिका
नाराज डीएम ने रोकी एक वेतनवृद्धि, प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र निलंबित
चित्रकूट, अमृत विचार। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के मुआयने के दौरान एक प्रधानाध्यापिका गैरहाजिर शिक्षामित्र की उपस्थिति काटने लगी। इस पर नाराज डीएम ने प्रधानाध्यापिका की एक वेतनवृद्धि रोकने के और शिक्षामित्र को निलंबित करने के आदेश दिए। उधर, स्कूल से नदारद पाए जाने पर एक प्रभारी प्रधानाध्यापक को भी निलंबित करने के लिए निर्देशित किया।
शनिवार को डीएम नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए बनाए गए मतदान स्थलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्कूलों की पढ़ाई लिखाई भी जांची। मऊ ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय (एकल) छिपिहा में डीएम ने मिडडे मील की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को कक्षों में फर्नीचर पर बैठाकर खिलाएं। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद मसरूर बिना छुट्टी लिए अनुपस्थित पाए गए। इस पर डीएम ने बीईओ कृष्ण दत्त पांडेय को निर्देश दिए कि इनको तत्काल निलंबित करें।
प्राथमिक विद्यालय छिपिहा में प्रधानाध्यापिका सबीना सिद्दीकी को डीएम के मुआयने की भनक लगी तो वह शिक्षामित्र साधना सिंह, जो वहां उपस्थिति बनाकर अनुपस्थित थीं, की उपस्थिति काटने की कोशिश करने लगीं। इस पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई और प्रधानाध्यापिका की एक वेतनवृद्धि रोकने और साधना सिंह को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। मुआयने के दौरान डीएम ने शिक्षकों को हिदायत दी कि बच्चे यूनिफार्म में ही स्कूल आएं। डीएम ने महामति प्राणनाथ महाविद्यालय में स्मार्ट क्लासेस का निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला से कहा कि पोलिंग बूथ की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। आवागमन के लिए मार्ग भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को भी चिह्नित किया जाए।
ये भी पढ़ें - हरदोई: दो करोड़ की लागत से बनेगा पाली में रोडवेज बस स्टैंड, सार्थक हुई विधायक की पहल