अयोध्या : परिषदीय विद्यालयों में बदलाव के लिए अब दिया जा सकेगा दान
जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में बनेगी समिति

अमृत विचार, अयोध्या। जिले के परिषदीय विद्यालयों को अब देश के अलावा विदेश से दान मिल सकेगा। सामाजिक अथवा व्यक्तिगत सहयोग के माध्यम से स्कूलों में बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल की व्यवस्था लागू की जा रही है।
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में काम कराया जा रहा है। अभी तक जिला स्तर से इन विद्यालयों में काम कराए जा रहे हैं पर अब विद्यालयों को और बेहतर बनाने के लिए कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल की व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके लिए जिले में सोसाइटी पंजीकृत की जाएगी।
सोसाइटी का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में खोला जाएगा, जिसे पोर्टल से लिंक किया जाएगा। पोर्टल से देश या विदेश से सीधे वित्तीय मदद भेजी जा सकेगी। खास बात यह कि सभी प्रकार की दान संबंधी धनराशि पोर्टल से ही जमा होगी। अब तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया अब जो देश या विदेश से परिषदीय विद्यालयों के लिए दान मिलेगा उससे विद्यालयों की सूरत बदलेगी। खाते से खर्च की जाने वाली राशि का उपभोग जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी सुनिश्चित करेगी। बताया कि जल्द पोर्टल संचालित कर दिया जाएगा। इसपर काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-मैनपुरी उपचुनाव : एसपी सिंह बघेल का दावा, कल मेरे सपने में आए थे मुलायम सिंह