भोपाल गैस त्रासदी से लें सबक, जरूरतों के अनुसार ही करें प्राकृतिक संसाधनों का दोहन: CM शिवराज
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि भोपाल गैस त्रासदी हम सब के लिए सबक है कि हमें अपनी जरूरतों के अनुसार ही प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करना चाहिए। शिवराज ने भोपाल गैस त्रासदी की 38वीं बरसी पर यहां सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वे भोपाल गैस त्रासदी में प्राण गंवाने वाले दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
ये भी पढ़ें- BJP ने 15 साल में दिल्ली को कचरे का ढेर बना दिया: मनीष सिसोदिया
भोपाल गैस त्रासदी की स्मृतियां आज भी हृदय को झकझोर देती हैं। इस त्रासदी ने कई हमारे अपनों को असमय छीन लिया, उन समस्त दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। pic.twitter.com/GCTl7gbrlO
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2022
उन्होंने कहा कि भोपाल गैस त्रासदी सबक है कि हम अपनी जरूरतों के अनुसार ही प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करें। सभी धर्म मानव कल्याण की कामना के साथ प्रेरित करते हैं कि हम दूसरों की पीड़ा दूर करने के लिए कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास और पर्यावरण में संतुलन हो। इंसान भी अपनी सीमा में रहे। हम पर्यावरण बचाने की अपनी ड्यूटी को पूरा करें।
ये भी पढ़ें- अब बदला हुआ शहर नजर आता है कोटा, जितनी तारीफ की जाए कम- CM गहलोत