उन्नाव : कूड़े के ढेर में मिली सरकारी दवाइयां

उन्नाव : कूड़े के ढेर में मिली सरकारी दवाइयां

अमृत विचार, उन्नाव। जिले की सीएचसी में सरकारी दवाई कूड़े में पड़ी होने का वीडियो वायरल हो रहा है| उन्नाव के मियागंज सीएचसी में सरकारी दवाओं को कूड़े में फेंकने व  जलाने का सिलसिला लगातार जारी है| डाक्टर बाहर की दवा लिखकर मरीजो की जेब ढीली कर रहे हैं। एक माह पूर्व में भी एक्सपायरी डेट की लाखों की सरकारी दवायें कूड़े में व अधजली मिली थी|

सीएमओ ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया था दो सदस्यीय टीम ने जांच कर रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी थी पर किसी पर कार्यवाही कुछ नहीं हुयी थी। सीएमओ ने बताया है की इसकी आख्या मांगी गई है चिकित्सा अधीक्षक से डॉक्टर संदीप मिश्रा से उनकी आख्या प्राप्त होते ही तत्कालीन चीफ फार्मेसिस्ट से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दे की यह वीडियो उन्नाव जनपद के ब्लाक मियागंज क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है, हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं कर रहा है।  सीएचसी मियागंज में लगे आरओ प्लांट के पीछे लाखों की दवायें कूड़े में फेंक दी गयी है । आरओ प्लांट के पीछे कूड़े में आयरन की गोलियाँ, सीरप और अन्य सरकारी दवायें पड़ी हैं। जिनका कोई पुरुषाहाल नहीं है।

मरीजों में चर्चा है कि सरकार गरीबों को मुफ्त दवा भेज रही है| लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दवा को कूड़े में फेंक रहे हैं और डाक्टर अपनी जेब भरने के लिये मरीजों को बाहर की महंगी दवा लिख रहे हैं। इससे पहले एक माह पूर्व में भी लाखों की बिना एक्सपायरी दवायें कूड़े में अधजली पड़ी मिली थी। मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ ने टीम गठित कर दो सदस्यीय टीम जांच के लिए भेजा था। जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर मियागंज सीएचसी में तैनात डॉक्टर मरीजों को बाहर से खुलेआम दवा लिख रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : व्यापारियों ने कहा-रामपथ की कार्ययोजना सार्वजनिक करे प्रशासन