BSF Raising Day 2022: बीएसएफ के स्थापना दिवस पर मोदी-शाह ने दी बधाई
.jpg)
बीएसएफ की स्थापना वर्ष 1965 में भारत की सीमाओं की रक्षा और अन्तरराष्ट्रीय अपराध को रोकने के लिए की गई थी। बीएसएफ केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। बांग्लादेश की आज़ादी में सीमा सुरक्षा बल की अहम भूमिका अविस्मरणीय है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस पर इस प्रमुख सुरक्षा बल के कर्मियों को बधाई दी और उनके शौर्य की सराहना की।
Jai Hind sir.
— BSF (@BSF_India) December 1, 2022
Seema Praharis are dedicated to protect sovereignty & integrity of the Motherland even to the peril of their lives as India's First Line of Defence, true to the motto - जीवन पर्यन्त कर्त्तव्य
सीमा सुरक्षा बाल - सर्वदा सतर्क #BSF #BSFAt58#BSFRaisingDay2022 https://t.co/nFL4wKxsFc
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई। यह एक ऐसा सुरक्षा बल है, जिसका भारत की रक्षा करने और पूरी लगन के साथ हमारे राष्ट्र की सेवा करने का उत्कृष्ट इतिहास रहा है। मैं प्राकृतिक आपदाओं जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के दौरान बीएसएफ द्वारा किए जाने नेक कार्यों के लिए भी उसकी सराहना करता हूं।
01 December 2022
— BSF (@BSF_India) November 30, 2022
On our 58th BSF Raising Day, we rededicate ourselves to serving the Nation till the last breath and beyond.
जीवन पर्यंत कर्त्तव्य #BSF #BSFAt58#BSFRaisingDay2022 pic.twitter.com/eGuLGD6Pzs
बीएसएफ की स्थापना वर्ष 1965 में भारत की सीमाओं की रक्षा और अन्तरराष्ट्रीय अपराध को रोकने के लिए की गई थी। बीएसएफ केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। बांग्लादेश की आज़ादी में सीमा सुरक्षा बल की अहम भूमिका अविस्मरणीय है।
धन्यवाद श्रीमान
— BSF (@BSF_India) December 1, 2022
बल का हर प्रहरी हर पल राष्ट्र रक्षा मे अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तैयार है।
सीमा सुरक्षा बल - सर्वदा सतर्क #JaiHind #BSF #BSFAt58#BSFRaisingDay2022 https://t.co/f10tBbwYGw
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय सीमाओं को अभेद्य बनाए रखने से लेकर अनेकों विषम परिस्थितियों में अपने शौर्य और पराक्रम से देश की रक्षा करने वाले बीएसएफ के सभी वीरों को 58वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। हमारे सीमा प्रहरियों की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा हर भारतीय को गौरवान्वित एवं प्रेरित करती है।
ये भी पढ़ें : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: पहले चरण का मतदान शुरू, PM मोदी ने की ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील