गुजरात में झाड़ू का कोई काम नहीं, यहां पूरा वातावरण साफ : जेपी नड्डा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने एक टीवी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि गुजरात में झाड़ू का कोई काम नहीं है, यहां पूरा वातावरण साफ है। यहां भाजपा ने विकास किया है, मोदी जी ने मजबूत विकास की नींव रखी है और भूपेंद्र पटेल जी ने उसे आगे बढ़ाया है।
ये भी पढ़ें : India की Latest Earth Observation Satellite EOS-06 ने तस्वीरें भेजनी कीं शुरू
जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा का मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास है। गुजरात में एंटी इनकंबेंसी नहीं है, प्रो-इनकंबेंसी है। गुजरात की पूरी जनता बोल रही है कि भाजपा को ही वोट देना है। विकास का एक माहौल बना हुआ है। बाकी तो फसली बटेर हैं, जब फसल लग गई तो उसे चरने के लिए आ जाते हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि जहां-जहां हम सरकार में आएंगे, समान नागरिक संहिता की ओर अग्रसर होंगे। जहां सरकार है, वहां कमेटी बन रही है। हमारा संकल्प है कि समाज में शांति रहे और स्लीपर सेल एक्टिवेट न हों। जो देश को कमजोर करने की साजिशें रचता है उसके लिए हमें अलर्ट सिस्टम चाहिए।
ये भी पढ़ें : 'ये सरकार किसी भी चीज के लिए जिम्मेदार नहीं', कोरोना टीके पर हलफनामे को लेकर कांग्रेस का कटाक्ष