मुश्किल में रवीना टंडन!, टाइगर रिजर्व का वीडियो शेयर करना पड़ा महंगा, अब होंगे सवाल-जवाब

वीडियों में कैमरे की सटर्स की भी आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो में दो तीन टाइगर नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद फारेस्ट रिजर्व अथॉरिटीज ने आपत्ति जताई है।
भोपाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन एक विवाद में घिर गईं हैं। विवाद का कारण उनका वीडियो है। दरअसल रवीना टंडन मध्य प्रदेश के सतपुड़ा रिजर्व की सफारी करने गईं थीं जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करके मुसीबत मोल ले लीं। सफारी के दौरान उनकी जीप टाइगर के काफी नजदीक नजर आईं। इसी बात को लेकर बवाल रवीना को घेरा जा रहा है। अब एक्ट्रेस के इस जंगल सफारी की जांच होगी।
ये भी पढ़ें:-नीतू कपूर ने लेटर्स टू मिस्टर खन्ना के सेट से शेयर की तस्वीर
#bandhavgarh ♥️🐯 pic.twitter.com/l4ENp4jJ3P
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 28, 2022
video विवाद
वायरल वीडियो में रवीना टंडन की जीप टाइगर्स के काफी करीब नजर आई। वहीं रवीना टाइगर की तस्वीर क्लिक कर रहीं हैं। वीडियों में कैमरे की सटर्स की भी आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो में दो तीन टाइगर नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद फारेस्ट रिजर्व अथॉरिटीज ने आपत्ति जताई है। टाइगर रिजर्व मैनेजमेंट ने जिप्सी ड्राइवर और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को नोटिस भेजा है। उनसे इस बाबत पूछ ताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- अपनी बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं सूर्य कुमार, विराट कोहली को लेकर किया खुलासा