FIFA World Cup 2022: अमेरिका और इंग्लैंड का कमाल, राउंड-16 के लिए किया क्वालीफाई... वेल्स-ईरान की छुट्टी
इंग्लैंड की टीम अब रविवार को राउंड 16 में सेनेगल से भिड़ेगी...वेल्स की टीम ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहकर बाहर हो गई
अल रेयान (कतर)। इंग्लैंड ने मार्कस रशफोर्ड के दो और फिल फोडेन के एक गोल की मदद से वेल्स पर 3-0 की जीत से फीफा विश्व कप के राउंड 16 में प्रवेश किया। इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने ग्रुप बी में टीम के अंतिम मैच में दोनों खिलाड़ियों को शुरूआती लाइनअप मे रखने का फैसला किया। इन दोनों ने भी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मिलकर तीन गोल दागे। रशफोर्ड ने 50वें और 68वें मिनट में दो, जबकि फोडेन ने 51वें मिनट में गोल किया। ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली इंग्लैंड की टीम अब रविवार को राउंड 16 में सेनेगल से भिड़ेगी। वेल्स की टीम ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहकर बाहर हो गई जो 64 साल में पहले विश्व कप में खेल रही थी।
Your final Group B standings 👀 @USMNT join @England in the knockout stages 🇺🇸 🏴
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 29, 2022
अमेरिका ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा जो अब नीदरलैंड से भिड़ेगा, जबकि ईरान तीसरे स्थान पर रहकर बाहर हुआ। रशफोर्ड गोल करने के बाद घुटने के बल बैठकर आसमान की ओर देखने लगे, उनके जश्न का तरीका अपने दोस्त को श्रृद्धांजलि देने के लिये था जिनका कैंसर से जूझने के बाद हाल में निधन हो गया था।
Two from @MarcusRashford and one from @PhilFoden. Watch the goals right now ⬇️@England | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 29, 2022
रशफोर्ड ने टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में शुरूआत की। उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह के क्षण के लिये मैं फुटबॉल खेलता हूं। बड़े पल, सर्वश्रेष्ठ पल। खुश हूं कि टीम अगले दौर में पहुंची क्योंकि टीम के लिए हमारी काफी महत्वकांक्षायें हैं और मुझे लगता है कि हम आज से कहीं बेहतर खेल सकते हैं।
Marcus Rashford, take a bow. pic.twitter.com/LiOLXqQaQB
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 29, 2022
रशफोर्ड अहमद बिन अली स्टेडियम में दो गोल करने के बाद तीन गोल की बदौलत इस विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों के साथ शामिल हो गये हैं जिसमें फ्रांस के स्ट्राइकर किलियान एमबापे और दो अन्य खिलाड़ी मौजूद हैं। रशफोर्ड को ईरान के खिलाफ मिली 6-2 की जीत में स्थानापन्न के तौर पर उतारा गया था जिसमें उन्होंने एक गोल भी दागा था। फोडेन भी 19 मिनट तक उस मैच में खेले थे।
मैनचेस्टर यूनाईटेड के 25 साल के फॉरवर्ड रशफोर्ड 2018 में पिछले विश्व कप में और 2020 यूरोपीय चैम्पियनशिप में खेले थे। यूरो 2020 फाइनल में इटली से मिली हार में वह पेनल्टी शूटआउट में चूक गये थे जिसके बाद वह करियर में खराब दौर से गुजर रहे थे जिसमें चोटों ने भी परेशानी खड़ी कीं। वह और साथी बुकाया साका दोनों अश्वेत हैं जिससे उन्हें शूटआउट में चूकने के बाद नस्लीय दुर्व्यवहार का भी सामना करना पड़ा था। अमेरिका से ड्रा के बाद इंग्लैंड की टीम के शुरूआती एकादश में बदलाव करने की बातें हो रही थीं इसलिये कोच ने नये लुक वाले आक्रमण में रशफोर्ड और फोडेन को शामिल किया और यह रणनीति टीम के लिये कारगर साबित हुई।
Round of 16 THIS WAY ➡️ #FIFAWorldCup #Qatar2022 pic.twitter.com/p3fPTigoH6
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 29, 2022
चार साल पहले रूस में इंग्लैंड को विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले कोच साउथगेट ने कहा, ‘‘यह उसके लिये चुनौती थी। मैंने उससे बात की थी, वह चीजों को लेकर काफी स्पष्ट था। ’’ वेल्स के कप्तान गेरेथ बेल को हैमस्ट्रिंग चोट के कारण हाफटाइम में मैच से बाहर होना पड़ा। यह संभवत: राष्ट्रीय टीम के लिये उनका अंतिम मैच था। लेकिन वेल्स के कोच रॉब पेज ने कहा कि उन्हें बेल के जारी रखने की उम्मीद है। वहीं चार साल पहले पिछले विश्व कप में ‘गोल्डन बूट’ बने इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन को अब भी इस विश्व कप में अपने पहले गोल का इंतजार है।
क्रिस्टियन पुलिसिच के गोल से अमेरिका विश्व कप के नॉकआउट में
दोहा। क्रिस्टियन पुलिसिच के 38वें मिनट में किये गये गोल की मदद से अमेरिका ने मंगलवार रात को ईरान पर 1-0 की जीत से फीफा विश्व कप के नॉकआउट राउंड में प्रवेश किया। अमेरिका के लिये यह मुकाबला 'करो या मरो' का था, उसने आक्रामक शुरूआत की और गोल में कई हमले किए, पर सफलता 38वें मिनट में मिली जब सर्गिनो डेस्ट ने पुलिसिच को बेहतरीन पास दिया और इस फुटबॉलर ने भी इसे गोल में पहुंचा दिया। हालांकि इस दौरान पुलिसिच का सिर गोलकीपर से टकराया और वह तीन मिनट तक गोल में लेटे रहे।
Can IR Iran find an equaliser or will USA hang on? 💭#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 29, 2022
अमेरिकी टीम के स्टाफ ने उनका उपचार किया जिससे वह कुछ देर तक मैच में रहे लेकिन दूसरे हाफ के शुरू में उनकी जगह अन्य खिलाड़ी को उतारा गया। अमेरिकी टीम रूस में 2018 विश्व कप में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। उसने वेल्स और इंग्लैंड के खिलाफ ड्रा खेला था जिससे उसे राउंड 16 में जगह बनाने के लिये जीत की दरकार थी। अमेरिकी टीम ग्रुप बी में इंग्लैंड से दो अंक पीछे पांच अंक से दूसरे स्थान पर रही। अब टीम 2002 के बाद पहली बार क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिये शनिवार को नीदरलैंड से भिड़ेगी। ईरान की टीम ग्रुप में तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही और वह अपने सभी छह विश्व कप में अगले दौर में पहुंचने में विफल रही है।
ये भी पढ़ें : FIFA WC 2022 : कतर विश्व कप की तैयारी में कितने मजदूरों की जान गई? सामने आए आकड़ें