Kanpur में ATM तोड़कर लूट करने की कोशिश नाकाम, दो बदमाश CCTV में कैद, पुलिस कर रही तलाश
कानपुर में एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया है।

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के भाभा नगर में एटीएम को तोड़कर लूटने का प्रयास किया गया है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश कैद हो गए है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर पड़ताल कर रही है।
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी में एक बार फिर बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाया है। यहां बदमाशों ने भाभा नगर के बैंक ऑफ इंडिया के बाहर लगे एटीएम तोड़कर लूटने का प्रयास किया है। लेकिन बदमाश सफल नहीं हो सके है। अगली सुबह जब बैंक कर्मी एटीएम में पहुंचते तक उन्हें जानकारी हुई है। वहीं, एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश कैद हो गए है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है।
शाखा प्रबंधक दीपांशु त्रिपाठी ने बताया कि 25 नवंबर की रात को दो बदमाशों ने बैंक के बाहर लगे एटीएम को तोड़कर लूटने का प्रयास किया है। इस पर अगली सुबह जब बैंक कर्मचारी ऑफिस पहुंचते तब उन्हें एटीएम से लूट की कोशिश करने की जानकारी हुई है। वहीं, एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक एटीएम से छेड़छाड़ करते नजर आए है। लेकिन एटीएम तोड़ नहीं पाने से बड़ी वारदात होने से बची है।
घटना के बाद से ही एटीएम को बंद कर दिया गया है। जांच के बाद इसे दोबारा चालू किया जाएगा। चकेरी थाना प्रभारी अंजन सिंह ने बताया कि मंगलवार को बैंक मैनेजर की तहरीर पर एटीएम तोड़कर लूट करने की कोशिश के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में कैद दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।