महान धाविका पीटी उषा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारतीय ओलंपिक संघ की बनीं अध्यक्ष

महान धाविका पीटी उषा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारतीय ओलंपिक संघ की बनीं अध्यक्ष

नई दिल्ली। महान धाविका पीटी उषा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उनको भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की नई अध्यक्ष चुनी गई हैं। IOA चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा 27 नंवबर (रविवार) को समाप्त हो गई। चूंकि अध्यक्ष पद के लिए केवल पीटी उषा ने ही नामांकन भरा था ऐसे में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। 

ये भी पढ़ें- बारिश से मैचों में खलल को लेकर बोले शुभमन गिल, 'स्टेडियमों पर छत अच्छा विकल्प'

उन्होंने रविवार को शीर्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा उनकी टीम के 14 अन्य लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। आईओए चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गयी।

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 58 साल की उषा 1984 के ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं थी। इसी वर्ष जुलाई में पीटी उषा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था।

मालूम हो कि आईओए के 95 साल के इतिहास में पीटी उषा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाली पहली ओलंपियन हैं। इसके साथ ही पीटी उषा महाराजा यादविंदर सिंह के बाद आईओए के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाले वाली पहली खिलाड़ी भी हैं। यादविंदर ने 1934 में एक टेस्ट मैच खेला था और फिर 1938 में आईओए प्रमुख भी बने थे।

ये भी पढ़ें- बिना क्रिकेट खेले नरेंद्र मोदी का गिनीज रिकॉर्ड में नाम दर्ज, इसे कहते हैं जनता सब देख रही