खटीमा: खटीमा में पुत्र के हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार

खटीमा: खटीमा में पुत्र के हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार

खटीमा, अमृत विचार। तीन दिन पहले यूपी सीमा से सटे मझोला गांव में एक युवक की घर में संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। इस मामले में यह बात सामने आई कि पिता पुत्र में गाली-गलौज हुई थी। जिसके बाद पिता ने तैस में आकर वार कर दिया। रविवार को सीओ वीर सिंह ने हत्याकांड का खुलासा किया। 

25 नवंबर की को ग्राम मझोला में हरीश पुत्र हर प्रसाद की घर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। सिर में घाव के निशान देखते हुए हत्या की आशंका जताई गई थी। इस मामले में मृतक के रिश्तेदार पीलीभीत के न्यूरिया गिधौर निवासी नेतराम ने खटीमा पहुंचकर अपने भतीजे हरीश कुमार की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस को हत्या की तहरीर सौंपी। जिस पर पुलिस ने आरोपी पिता हर प्रसाद के खिलाफ धारा 302 में रिपोर्ट दर्ज की थी।

आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहा था। इस मामले में रविवार को सीओ वीर सिंह ने पत्रकार वार्ता में हत्या कांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिता पुत्र के बीच गाली-गलौज हुई थी, जिस पर आरोपी पिता हर प्रसाद शराब पीकर आया और पुत्र हरीश के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। एसएसआई अशोक कुमार को विवेचना सौंपी गई है। कोतवाल नरेश चौहान व एसएसआई कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। आरोपी को रविवार को पालीगंज से टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में मझोला चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल, एसआई पंकज सिंह महर, कुलदीप सिंह, विपिन सिंह भी शामिल थे। 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री