मुरादाबाद : हाईवे पर गिरी आलू की बोरी उठा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

हादसे से एक घंटे तक बाधित रहा दिल्ली- बरेली हाईवे पर आवागमन

मुरादाबाद : हाईवे पर गिरी आलू की बोरी उठा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

मुरादाबाद,अमृत विचार। हाईवे पर गिरी आलू की बोरियों को उठाकर दोबारा ट्रैक्टर ट्राली पर रखने की कोशिश कर रहा एक युवक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। मुल्लों से संभल के रहने वाले युवक की मौके पर ही मौत ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के कारण दिल्ली -बरेली हाईवे पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। 

संभल के दीपा सराय के रहने वाले मोहम्मद हिलाल पुत्र कमर हुसैन के मुताबिक उनका 22 वर्षीय भतीजा मोहम्मद अलतमश पुत्र मो नईम मजदूरी करता था। शुक्रवार रात आलू की बोरियों से भरी ट्रेक्टर ट्राली लेकर वह सम्भल से रामपुर रवाना हुआ। करीब एक घंटे बाद ट्राली सवार युवक मुरादाबाद बाईपास रोड एनएच - 24 पर पहुंचा। दलपतपुर जीरो पॉइंट से कुछ दूर पहले आलू कुछ बोरिया ट्राली से गिर गई। बोरिया गिरते देख युवक ने शोर मचाया। चालक ने वाहन रोका। तब सड़क पर गिरी आलू की बोरियों को उठाकर अल्तमस ट्राली पर रखने लगा। हाईवे पर अंधेरा था। इस बीच ही तेज रफ्तार एक ट्रक दिल्ली की तरफ से आया। अंधेरे के कारण अल्तमस ट्रक की चपेट में आ गया। युवक को रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से अल्तमस की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत होते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

दिल्ली- बरेली हाईवे जाम हो गया। हादसे की सूचना कटघर पुलिस को दी गई। हालात की गंभीरता भांप कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ओम मुंडापांडे थाना प्रभारी अमित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने क्रेन मंगाकर ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक सड़क के किनारे लगवाया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर आवागमन दोबारा सुगम हो सका। मृतक के चाचा की तहरीर पर देर रात कटघर पुलिस ने आरोपी ट्रक व उसके चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। कटघर थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : संविधान दिवस पर खाकी ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ