PSLV-C54/EOS-06 Mission: ईओएस-06 और 8 नैनो उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी54 का प्रक्षेपण
श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)। भारत का ताकतवर प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी-सी54 , शार रेंज से शनिवार को 11:56 बजे अपने साथ 1,117 किलोग्राम वजनी अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (ईओएस-06) और आठ नैनो उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष में रवाना हो गया। इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बताया कि पीएसएलवी-सी54 ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को सफलतापूर्वक उसकी लक्षित कक्षा में स्थापित किया।
PSLV-C54/EOS-06 Mission: EOS-06 spacecraft separation is successful. The spacecraft's health is normal. The mission is continuing ...
— ISRO (@isro) November 26, 2022
पीएसएलवी का यह एक्सएल संस्करण 44 मीटर लम्बा है और उसने 24 घंटे की सुचारू उलटी गिनती के बाद , प्रथम लॉन्च पैड से शानदार ढंग से अपनी 56वीं उड़ान भरी,इससे आसमान में नारंगी धुआं भर गया और इसकी गर्जना ने पृथ्वी को हिला दिया।
ये भी पढ़ें : चंद्रमा की कक्षा में पहुंचा नासा का ओरियन कैप्सूल, बनाएगा नया रिकॉर्ड