Video: कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान गिरफ्तार, पुलिसकर्मी के साथ की थी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज
दिल्ली पुलिस के अनुसार,मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ़्तार कर लिया गया है। शाहीन बाग थाने में FIR दर्ज़ की गई है।
नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक और पार्षद रह चुके आसिफ खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आसिफ खान ने एक सब इंस्पेक्टर को न केवल गालियां दीं, बल्कि उसके साथ धक्का-मुक्की भी की। यह सब आसिफ खान ने सरेआम किया। सभी के सामने पुलिसकर्मी को सबक सिखाने की धमकी दी। आसिफ खान और उसके समर्थकों के बीच घिरे दो पुलिसवाले किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकले। आसिफ खान की इस हरकत के बाद उनके खिलाफ थाने में केस दर्ज कर लिया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।
नई दिल्ली: तैयब मस्जिद इलाके के पास कांग्रेस के पूर्व विधायक और पार्षद रह चुके आसिफ खान ने पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार किया, आसिफ मोहम्मद खान अरेस्ट, थाना शाहीन बाग में केस दर्ज pic.twitter.com/SADfkNq8i2
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 26, 2022
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, तैयब मस्जिद इलाके के पास पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल ने भीड़ को देखा जहां कांग्रेस MCD काउंसलर उम्मीदवार अरीबा खान के पिता आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ जोरदार नारे लगाते हुए सभा को संबोधित कर रहे थे। जब कांस्टेबल ने सभा के संबंध में उनसे चुनाव आयोग की अनुमति मांगी तो आसिफ खान आक्रामक हो गए और उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। आसिफ ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, कांस्टेबल के साथ मारपीट की। थाना शाहीन बाग में आसिफ के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। जांच जारी है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार,मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ़्तार कर लिया गया है। शाहीन बाग थाने में FIR दर्ज़ की गई है। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दो अन्य मिन्हाज और साबिर को भी हिरासत में लिया है। उपरोक्त प्राथमिकी में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
मौलाना को पैसे देकर अपील करने से शुरू हुआ विवाद
आसिफ खान अपनी बेटी के लिए चुनाव प्रचार रहे थे। आसिफ मोहम्मद खान की बेटी अरीबा भी कांग्रेस के टिकट पर एमसीडी का चुनाव लड़ रही हैं। आसिफ खान ने ये भीड़ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ जुटाई थी। दरअसल, AAP के उम्मीदवार वाजिद खान ने जुमे की नमाज़ के बाद मौलाना को 50 हज़ार रुपए दिये। आरोप है कि वाजिद खान ने मौलाना को 50 हज़ार रुपए के बदले उनको वोट देने की अपील करने को कहा। वोट की अपील के बदले कैश देने पर हंगामा शुरू हो गया। AAP उम्मीदवार ने पचास हज़ार दिये तो आसिफ खान के समर्थक भड़क गये। लोगों ने इसी दौरान आसिफ खान को मस्जिद में बुला लिया।
सब इंस्पेक्टर के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौच
आप उम्मीदवार के खिलाफ आसिफ भीड़ जुटा कर भला बुरा कहने लगे। बताने लगे कि कैसे विरोधी उम्मीदवार ने उनके साथ बदसलूकी की। आसिफ खान जब तैय्यब मस्जिद के बाहर लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी सब इंस्पेक्टर अक्षय वहां पहुंच गए। उन्होंने भीड़ इकट्ठा करके और भाषण देने से रोका। इसके बाद आसिफ खान भड़क उठे और उन्होंने धक्का-मुक्की के साथ गाली देना शुरू कर दिया।
पुलिस ने आसिफ खान के खिलाफ धारा 186, 353 में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं वाजिद खान पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में अब जल्द ही एक्शन ले सकती है। आसिफ खान दो बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक और दो बार पार्षद रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें : केजरीवाल ‘राजनीतिक फ्रीलांसर’ हैं, गुजरात आप को खारिज कर देगा: रविशंकर प्रसाद