चित्रकूट : बच्चे ने किया मिनी आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

अमृत विचार, चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने शुक्रवार को एक बच्चे से मिनी आंगनबाड़ी केंद्र बछरन भोला का पुरवा का लोकार्पण कराया। यह आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय में संचालित है। इस दौरान डीएम ने स्कूल की व्यवस्थाएं देखीं और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने व खिड़कियों पर जाली लगवाने के भी निर्देश दिए।
डीएम ने प्रधानाध्यापक विश्वनाथ सिंह को निर्देश दिए कि रुचि लेकर पढ़ाएं, स्कूल में बच्चे कम हो रहे हैं। बीएएस से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और नलों को चलाकर देखा। ग्राम प्रधान बृजजीवन लाल को संयुक्त खाते से गांव में फागिंग एंटीलार्वा छिड़काव, अमृत सरोवर में सीढ़ियां बनवाने और सफाई कराने के निर्देश दिए।
बाद में जिलाधिकारी ने गांव में चौपाल भी लगाई और समस्याओं के समाधान के लिए गांववालों को आश्वस्त किया। जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को बछरन गांव में खेल के मैदान में हफ्ते में दो बार छिड़काव कराने के साथ बैडमिंटन कोर्ट को और विकसित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीडीओ अमृतपाल कौर, सीएमओ भूपेश द्विवेदी, एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीआईओएस बलिराज राम, बीएसए लव प्रकाश यादव, जिला पूर्ति अधिकारी बीके महान, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया जिला दिव्यांग अधिकारी प्रतिभा पाल, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।