अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं, 'AAP' संदीप भारद्वाज की मौत की जिम्मेदार : मनोज तिवारी
आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने कल अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। साथ ही उन्होंने इस आरोप को खारिज किया कि उनकी पार्टी केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि गुजरात विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) में हार के डर से भाजपा केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। उन्होंने इसकी जांच की मांग भी की है।
AAP द्वारा MCD का टिकट बेचा गया इस वजह से AAP के संदीप भारद्वाज ने आत्महत्या की-श्री @ManojTiwariMP #AAPProtectsCorruption pic.twitter.com/QyZPkTBMF0
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 25, 2022
मनोज तिवारी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा, एमसीडी चुनाव टिकट बेचने के लिए जिस तरह से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक को उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीटा है, उसे देखकर मुझे केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता हो रही है। भाजपा द्वारा केजरीवाल की हत्या की साजिश रचे जाने के आरोप लगाकर, सिसोदिया एक बार फिर पुराना राग अलाप रहे हैं।
जगह नई, स्क्रिप्ट वही पुरानी।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) November 25, 2022
ग़ज़ब है @msisodia , @ArvindKejriwal pic.twitter.com/AA85WZg32j
मनोज तिवारी ने कहा, वह हर साल केजरीवाल की जान को खतरा होने का दावा करते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या चल रहा है...केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा, जबकि सिसोदिया, केजरीवाल की हत्या की साजिश रचे जाने की बात कर रहे हैं।
साल बदल जाते हैं पर इनके आरोप नहीं बदलते-श्री @ManojTiwariMP #AAPProtectsCorruption pic.twitter.com/qpOn7I4rar
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 25, 2022
भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि पार्टी नेता संदीप भारद्वाज की मौत के लिए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) का शीर्ष नेतृत्व जिम्मेदार है। तिवारी ने भारद्वाज की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा, आप ने भारद्वाज को एमसीडी चुनाव में टिकट का आश्वासन दिया, लेकिन टिकट किसी और को बेच दिया गया जिससे मजबूर होकर उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी। किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करना उस व्यक्ति की हत्या करने के बराबर है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने कल अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है। वह AAP ट्रेड विंग, दिल्ली के सचिव थे और राजौरी गार्डन में भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे।
ये भी पढ़ें : केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है BJP, मनोज तिवारी ने कर ली प्लानिंग, मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप