रामुपर: राणा शुगर मिल के अध्याशी और जीएम समेत चौदह पर मुकदमा
बाहरी गन्ने के अवैध खरीद में फंसा मिल प्रबंधन, बुधवार को कार्यकर्ताओं ने बारह ट्रोलियां पकड़कर किया था हंगामा
रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। बाहरी अवैध गन्ना खरीद में राणा शुगर मिल के अध्याशी व गन्ना जीएम समेत चौदह लोग फंस गए हैं। मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मिल प्रबंधन में हडकंप मचा हुआ है। सख्ती के बाबजूद भी राणा शुगर में अवैध खरीद-फरोख्त धढ़ल्ले से चल रही थी।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोगों ने राणा मिल गेट पर बाहरी गन्ना भरा होने के आरोप में बारह ट्रैक्टर-ट्रालियां पकड़ी थीं। हंगामा देखकर चालक फरार हो गए थे। सूचना पर एसडीएम सुनील कुमार,जिला गन्ना अधिकारी हेमराज सिंह और गन्ना सचिव रोशन लाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो गन्ना बाहरी साबित हुआ था।
इस पर विभाग ने सारा गन्ना और वाहन जब्त कर लिए थे।मामले में सचिव रोशनलाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मिल के अध्याशी गुरबख्श सिंह, जीएम केन केपी सिंह और ट्रैक्टर-ट्रालियां के बारह अज्ञात चालक अथवा मालिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कर कार्रवाई की। बताते चलें कि आईपीसी की धारा 420, 467, 468,471,22(बी) में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मिल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। मिल प्रबंधन के लोग बचाव के रास्ते ढूंढ रहे हैं, लेकिन प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है।
गन्ना समिति के सचिव रोशनलाल के तहरीर के आधार पर राणा मिल के अध्याशी और जीएम समेत चौदह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला राणा गन्ना मिल पर बुधवार को अवैध गन्ना पकड़ने का था। आगे की कार्रवाई के जा रही है। -अजय कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर शाहबाद
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पति ने छोड़ा दामन, ससुरालियों ने किया तिरस्कार