रुद्रपुर: सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाने का आरोप 

रुद्रपुर: सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाने का आरोप 

रुद्रपुर, अमृत विचार। रम्पुरा निवासी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा उसके नाम की आईडी बनाकर उसका दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। साथ ही प्रोफाइल फोटो भी उसकी पत्नी का लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने साइबर सेल में मामले की शिकायत की है। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

रम्पुरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसका इंस्टाग्राम के एकाउंट पर बने नाम से एक व्यक्ति ने पैक एकाउंट बना लिया है। जिसमें उसने प्रोफाइल पिक में उसकी पत्नी की फोटो लगा रखी है। फोन करने पर आरोपी बदतमीजी कर रहा है। उसके नाम का एकाउंट सोशल मीडिया पर उपयोग करने पर पीड़ित ने पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।