बरेली: शराब को लेकर रात में हुआ बवाल, अगले दिन मार दी गोली

बरेली: शराब को लेकर रात में हुआ बवाल, अगले दिन मार दी गोली

बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी 28 वर्षीय सुजीत गोला पल्लेदारी का काम करता था। जिसका बीती रात पड़ोस के रहने वाले बाबू नाम के युवक से शराब बेचने को लेकर विवाद हो गया था।

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर में सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच सूचना मिलने पर बारादरी पुलिस के साथ ही एएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और जानकारी जुटाई। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी 28 वर्षीय सुजीत गोला पल्लेदारी का काम करता था। जिसका बीती रात पड़ोस के रहने वाले बाबू नाम के युवक से शराब बेचने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान उसने सुजीत को जान से मारने की  धमकी दी थी। वहीं आज (सोमवार) दोपहर जब सुजीत अपने घर के बाहर गंगापुर चौराहा के पास किसी काम से खड़ा हुआ था, तभी अचानक हमलावर आया और सुजीत की कनपटी पर तमंचे से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

फायरिंग होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। इस बीच सूचना पर पुलिस के साथ ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल सुजीत को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। 

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी भी घटनास्थल पहुंचे गए और जानकारी हासिल की। इसके साथ ही पुलिस चश्मदीदों से पूछताछ और सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लग गई है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

 



ये भी पढ़ें : बरेली: पति गिरफ्तार, हत्यारोपी महिलाएं फरार, पीड़िता ने लगाई SSP से न्याय की गुहार