फिल्म सोल्जर के रिलीज के 24 साल पूरे, प्रीति जिंटा ने लिखी ये खास बातें
प्रीति जिंटा ने बॉबी देओल का भी आभार जताते हुए लिखा कि मेरा हमेशा साथ देने के लिए और मुझे फिल्म में मौका देने के लिए थैंक यू बॉबी। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और राजस्थान शेड्यूल के दौरान खूब सारे एन्जॉयमेंट के लिए फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू का धन्यवाद। सरोज जी मैं आपको हमेशा मिस करुंगी।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपनी फिल्म सोल्जर के 24 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पोस्ट कर फिल्म मेकर्स और एक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है। बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सोल्जर के प्रदर्शन के 24 साल पूरे हो गये हैं। इस अवसर पर प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा कि सोल्जर मेरी पहली साइन की गई फिल्म थी।
ये भी पढ़ें:-सुब्बाराव गोसांगी की फिल्म 'लंका में सीता' की रिलीज आई डेट, इस दिन सिनेमा घरों में देगी दस्तक
मुझे कन्फ्यूजन थी कि मैं एक ही नाम के दो डायरेक्टर्स से साथ काम करने जा रही हूं। अब्बास और मस्तान भाई का शुक्रिया कि उन्होंने मुझे कभी भी डाउन नहीं फील होने दिया। रमेश जी का भी बहुत शुक्रिया करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे उस बात के लिए कभी नहीं सुनाया जब मैं क्लाइमेक्स शूट होने के पहले एक सप्ताह की छुट्टी लेकर अपना साइकोलॉजी का एग्जाम देने चली गई थी।
Soldier was my 2nd release but the first film I signed. I was so confused that I would be working with two directors with one name 🤗 Thank you Abbas Bhai & Mustan Bhai for never letting me falter. Thank you Rameshji for this opportunity.. pic.twitter.com/ZTNzrtliO9
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) November 20, 2022
प्रीति जिंटा ने बॉबी देओल का भी आभार जताते हुए लिखा कि मेरा हमेशा साथ देने के लिए और मुझे फिल्म में मौका देने के लिए थैंक यू बॉबी। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और राजस्थान शेड्यूल के दौरान खूब सारे एन्जॉयमेंट के लिए फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू का धन्यवाद। सरोज जी मैं आपको हमेशा मिस करुंगी। आपने मुझे हीरोइन बनने में मदद की।
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: सलमान के सवाल पर इमोशलन हुईं निमृत, प्रियंका ने आग में घी डालने का किया काम...