बरेली: 10 माह के भीतर होगी छावनी परिषद में रिक्त पदों पर भर्ती, निर्देश जारी

छावनी परिषद के तहत विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। पिछले कई वर्षों से कई पद रिक्त हैं।
बरेली, अमृत विचार। छावनी परिषद के तहत विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। पिछले कई वर्षों से कई पद रिक्त हैं। 9 से 10 माह के अंदर छावनी परिषद को विभिन्न पदों पर करीब 17 नए कर्मचारी मिल जाएंगे। इस संबंध में रक्षा मंत्रालय की ओर से अनुमति मिलने के बाद रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए गाइडलाइन भी जारी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: कार्रवाई के डर से दीवार तोड़ दुरुस्त कराई सड़क, अब फंस रहीं एंबुलेंस
गाइडलाइन के मुताबिक सभी भर्तियां मिशन मोड में की जाएंगी। बीते दिनों छावनी परिषद में आयोजित बोर्ड बैठक में भी रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव रखा गया था। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय की ओर से देश भर की सभी 62 छावनियों में करीब आठ हजार पदों पर भर्ती की तैयारी की जा रही है।
शेष रिक्त पदों पर जून में फंड के अनुसार होगी भर्ती
गाइडलाइन के अनुसार छावनी परिषद में तकनीकी योग्यता वाले पद, प्रोग्रामर, इंजीनियर, सेनेट्री इंस्पेक्टर के सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा, जबकि क्लर्क, पैरामेडिकल, शिक्षक के 25 प्रतिशत पदों को नौ माह के भीतर भरना होगा। इसके बाद शेष रिक्तियों की भर्ती के प्लान की समीक्षा अगले वर्ष जून में छावनी परिषद के लिए उपलब्ध फंड के आधार पर की जाएगी।
छावनी परिषद में ये पद हैं रिक्त
छावनी परिषद में सफाई कर्मियों के 56, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के 10, जूनियर क्लर्क के चार, एंटी मलेरिया मजदूर का एक, चपरासी के तीन, बीटीसी ग्रेड शिक्षक के 18, चौकीदार के दो, माली के दो, जमादार के चार, लॉरी लोडर के छह समेत 118 से ज्यादा पद रिक्त हैं। गाइडलाइन के मुताबिक चिकित्सा व यांत्रिक विभाग से संबंधित पदों पर 17 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: श्रीमद्भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा, दिखा उत्साह