बरेली: कार्रवाई के डर से दीवार तोड़ दुरुस्त कराई सड़क, अब फंस रहीं एंबुलेंस
कमिश्नर की सख्ती के बाद जिला पंचायत रोड पर कर्मचारियों के आवास के पीछे रास्ता बनाने को तोड़ी थी दीवा

कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते मरीजों को जिला अस्पताल में आने में दिक्कत हो रही थी। इसको ध्यान में रखते हुए
बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते मरीजों को जिला अस्पताल में आने में दिक्कत हो रही थी। इसको ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत रोड पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के आवासों के पीछे दीवार तोड़ कर एंबुलेंस और मरीजों के आने जाने के लिए रास्ता बनाया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: श्रीमद्भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा, दिखा उत्साह
कार्रवाई के डर से जर्जर सड़क को दुरुस्त कराया गया मगर एंबुलेंस अभी यहां फंस रही हैं। रविवार को दोपहर करीब 2 बजे 108 एंबुलेंस मरीज को लेकर इस रास्ते से गुजरी। यहां खुले सीवर लाइन के चैंबर में पहिया जाने पर एंबुलेंस पलटने से बच गई।
करीब आधे घंटे तक मशक्कत के बाद एंबुलेंस को निकाला गया। वहीं, इस रास्ते से भारी वाहनों की आवाजाही से सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। कर्मचारियों के आवासों में पानी भर रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: अगामी समय में 'आप' की सरकार बनाना देश की जरूरत- सुनीता गंगवार