नैनीताल: ठंड में बढ़ी सैलानियों की आमद, पर्यटक नगरी में लौटी रौनक

नैनीताल: ठंड में बढ़ी सैलानियों की आमद, पर्यटक नगरी में लौटी रौनक

नैनीताल, अमृत विचार। रविवार को भी सुबह से ही नगर में धूप-छांव का खेल चलता रहा। वीकेंड होने के चलते काफी संख्या में सैलानी सरोवर नगरी की सुंदरता का आनंद लेने पहुंचे थे। जिसके चलते नगर में काफी रौनक देखने को मिली। 

वहीं इस दौरान सैलानियों ने विश्वविख्यात नैनीझील में नोकायन का लुत्फ उठाया। साथ ही पंत पार्क फड़ बाजार, भोटिया बाजार, मॉल रोड, बड़ा बाजार से गर्म कपड़ों की खरीदारी भी की। वही नैनापीक, सूखाताल सुसाइड प्वाइंट, सरियाताल, हिमालय दर्शन आदि स्थलों में सैलानियों ने प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाया और जमकर खरीदारी भी की। जिसके चलते व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली।

होटल कारोबारियों का कहना है कि दीपावली के बाद अक्सर नैनीताल में केवल वीकेंड वाला पर्यटक ही रह जाता है। जिसके चलते अधिकांश होटल खाली पड़े रहते हैं और अब सभी को दिसंबर माह का इंतजार है। क्रिसमस में नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंचते हैं।

वहीं नगर में अब धीरे धीरे ठंड का भी प्रकोप बढ़ने लगा है। जिसके चलते अब लोग गर्म कपड़ों के साथ-साथ घरों में हीटर का सहारा भी ले रहे हैं। वहीं दिसंबर माह से नगर पालिका भी नगर में जगह जगह अलाव जलाने लग जाती है। रविवार को नगर में तापमान अधिकतम 18 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ताजा समाचार

Lucknow News : नवरात्रि में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पार्षद बोले- अधिकारी मनमानी पर उतारू
शाहजहांपुर: चठिया बलरामपुर जंगल में लगी आग, जीव-जंतु और पेड़ पौधे जले 
संभल: रील बनाने के लिए किशोर को प्लास्टिक की बोरी में किया बंद, सड़क किनारे फेंका
Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...
Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज