FIFA WC 2022: फुटबॉल महाकुंभ का आगाज, एक क्लिक में पढ़ें अल रिहला से लेकर विश्वकप की बातें खास

FIFA WC 2022: फुटबॉल महाकुंभ का आगाज, एक क्लिक में पढ़ें अल रिहला से लेकर विश्वकप की बातें खास

इस साल के बैलन डोर अवॉर्ड के विजेता फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेंज़ेमा की बाईं जांघ में शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई जिसके बाद वह कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं।

कतर। 22वें फीफा वर्ल्ड कप का आगाज रविवार से हो रहा है। इसमें दुनियाभर की 32 टीमें हिस्सा लेंगी। अब तक खेले गए सभी वर्ल्ड कप जून और जुलाई के महीने में खेले गए हैं, लेकिन कतर के क्लाइमेट और गर्मी को देखते हुए इस बार वर्ल्ड कप नवंबर और दिसंबर में रखा गया है। पहला वर्ल्ड कप 1930 में उरुग्वे में खेला गया था और इसे मेजबान टीम उरुग्वे ने ही जीता था। 1942 और 1946 में वर्ल्ड वॉर के कारण वर्ल्ड कप नहीं हो पाया था, लेकिन इसके बाद हर चार साल के अंतराल पर फीफा वर्ल्ड कप खेला जाता है।

वर्ल्ड कप का पहला मैच कतर और इक्वेडोर के बीच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से होगा। वहीं, ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे दोहा से 40 किलोमीटर दूर अल-बेत स्टेडियम में होगी। ओपनिंग सेरेमनी का मुख्य आकर्षण साउथ कोरिया का बैंड BTS है। BTS के मेंबर जंगकुक वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में पहली बार परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी परफॉर्मेंस देंगी। इसके साथ ही अमेरिकी बैंड ब्लैक आइड पीज, कोलंबियन सिंगर जे बल्विन, नाइजीरियन सिंगर पैट्रिक ननेमेका ओकोरी और अमेरिकन रैपर लिल बेबी परफॉरमेंस देंगे।

ये भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप से पहले कतर के सामने खड़ी हुई भीड़ की समस्या, हजारों प्रशंसकों को वापस भेजा

भारतीय समय के अनुसार पहले दिन यानी 20 नवंबर की रात को 9:30 बजे एक ही मैच खेला जाएगा। इसके बाद 21 नवंबर को 2 मैच होंगे और 23 नवंबर से हर दिन 4 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और आखिरी मैच अगले दिन सुबह 3:30 बजे तक चलेंगे।


फीफा विश्व कप 2022 के आधिकारिक मैच बॉल का नाम 'अल रिहला' रखा गया है। फीफा ने बताया कि यह संस्कृति, वास्तुकला, आइकॉनिक बोट्स और कतर के झंडे से प्रेरित है जबकि अरबी में अल रिहला का अर्थ 'यात्रा' होता है। बकौल फीफा, टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी अन्य गेंद की तुलना में 'अल रिहला' काफी तेज भागती है।

उरुग्वे ने 1930 में पहला फीफा विश्व कप जीता था जबकि ब्राजीलल ने सर्वाधिक 5 बार यह खिताब जीता है। पिछले 5 फीफा विश्व कप 5 अलग-अलग टीमों (फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली और ब्राजील) ने जीते हैं। ब्राज़ील ने स्वीडन के खिलाफ 1958 का फाइनल 5-2 से जीता था जो फीफा विश्व कप इतिहास का सर्वाधिक स्कोर वाला फाइनल है।

इस साल के बैलन डोर अवॉर्ड के विजेता फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेंज़ेमा की बाईं जांघ में शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई जिसके बाद वह कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं। 1978 के बाद यह पहली बार होगा जब मौजूदा बैलन डोर विजेता फीफा विश्व कप में शामिल नहीं होगा।

ये भी पढ़ें : भारत में भी दिखा FIFA World Cup Football का खुमार, खूब बिक रही टीमों की जर्सी

फीफा विश्व कप के स्टेडियमों के आसपास शराब की बिक्री पर प्रतिबंध की आलोचना होने पर फीफा प्रमुख जानी इन्फेंटिनो ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि अगर आप किसी दिन 3 घंटे बीयर ना पिएं तो भी ज़िंदा रहेंगे। फीफा फैन फेस्टिवल्स और अन्य फैन पार्क व लाइसेंस वेन्यू पर अल्कोहल उपलब्ध रहेगा।

फीफा अध्यक्ष जानी इन्फेंटिनो ने विश्व कप से एक दिन पहले अपने भाषण के दौरान कहा, मैं आज कतर निवासी और अफ्रीकी जैसा महसूस कर रहा हूं। मैं समलैंगिक, विकलांग और प्रवासी मज़दूरों के जैसा महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कतर में एलजीबीटीक्यू समुदाय के साथ बर्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कई कानून 'इस प्रक्रिया का हिस्सा' थे।

ये भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022: फीफा के कप्तानों के लिए बना ‘आर्मबैंड’ नहीं पहनेंगे जर्मनी के गोलीपर Manuel Neuer

फीफा प्रमुख जानी इन्फेंटिनो ने रविवार से कतर में शुरू होने वाले फीफा विश्व कप 2022 के आलोचकों को लेकर कहा है, "मुझे आलोचनाओं को समझने में कठिनाई हो रही है। इन्फेंटिनो ने आगे कहा, यह एकतरफा नैतिक पाठ सिर्फ पाखंड है। मुझे आश्चर्य है कि 2016 के बाद से यहां हुई प्रगति को कोई क्यों नहीं समझ रहा है।

फीफा विश्व कप 2022 के विजेता को $42 मिलियन की पुरस्कार राशि मिलेगी जबकि उप-विजेता को $30 मिलियन मिलेंगे। टी20 विश्व कप 2022 के विजेता इंग्लैंड को $1.6 मिलियन की पुरस्कार राशि मिली थी जबकि उप-विजेता पाकिस्तान को $800,000 मिले थे। वहीं, वनडे विश्व कप 2019 के विजेता इंग्लैंड को पुरस्कार राशि के तौर पर $4 मिलियन मिले थे।

ये भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022: फ्रांस को लगा झटका, स्टार फुटबॉलर करीम बेंजेमा चोट के कारण विश्व कप से बाहर