Jharkhand: CISF और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ में चार की मौत

रांची। झारखंड में धनबाद जिले के बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह मेन साइडिंग में कल देर रात सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके अलावा मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें - MCD चुनाव: केजरीवाल बोले- दिल्ली में विकास कार्यों को रोकने वालों को वोट मत देना
मृतकों में शहजादा खान, अताउला अंसारी, प्रीतम चौहान और सूरज चौहान शामिल हैं। इसमें बादल रवानी एवं रमेश राम गंभीर रूप से घायल हैं और प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया। इनकी हालत गंभीर है। बेनीडीह मेन साइडिंग में कल रात करीब 50 की संख्या में लोग बाइक के साथ कोयला चोरी करने पहुंचे थे तभी ड्यूटी पर तैनात दो जवानों द्वारा कोयला चोरों को रोका गया।
इसी दौरान कोयला चोरों ने पेट्रोलिंग गाड़ी पर गोली चला दी और पत्थरबाजी करने लगे। जवानों ने आत्मरक्षा के लिए छह राउंड फायरिंग की। इसमें चार कोयला चोरों की मौत हो गई तथा 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने चारों को पोस्टमार्टम के लिए एवं दो घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेजा। चारों शवों का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया।
ये भी पढ़ें - पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दिखे दो ड्रोन, बीएसएफ की गोलीबारी के बाद वापस लौटे