बरेली: खोदाई के दौरान निकले कुएं की जगह को छोड़कर होगा कुतुबखाना पुल निर्माण कार्य

बरेली: खोदाई के दौरान निकले कुएं की जगह को छोड़कर होगा कुतुबखाना पुल निर्माण कार्य

कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान पुल निर्माण के लिए कराई जा रही खोदाई में दशकों पुराना कुआं निकला था।

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल का काम तेजी से चल रहा है। जिसको लेकर कुछ दिन पहले खोदाई के दौरान पंजाबी मार्केट के पास एक कुआं मिला था। जिसको देखते हुए निर्माण कार्य बंद हो गया था। तब से आज तक वहां काम रुका हुआ है। लेकिन अब कुएं वाले स्थान को छोड़कर उस जगह से हटकर निर्माण कार्य किया जाएगा।

कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान पुल निर्माण के लिए कराई जा रही खोदाई में दशकों पुराना कुआं निकला था। जिसको देखकर पहले ऐसा लगा कि वह नाला रहा होगा। लेकिन, जब और खोदाई की गई तो 12 से 15 फुट गहरा कुआं निकला। इस मामले में नगर निगम के चीफ इंजीनियर भूपेश कुमार सिंह ने बताया कि उस जगह को छोड़ दिया गया है, जिस जगह कुआं मिला है। उससे थोड़ा हटकर पिलर बनाया जाएगा। कुएं पर निर्माण नहीं करा सकते। बाकी काम तेजी से चल रहा है।

कुआं निकलने के बाद  शहर में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कुआं काफी पुराना है। किसी समय में यहां रोड नहीं हुआ करती थी। जब सड़क बनी होगी तो कुएं को पाट दिया होगा। अगर कुएं को पाट कर इस पर पिलर आदि बनाए जाएंगे तो कमजोर साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें : बरेली: कुतुबखाना पुल की खोदाई में कुआं मिलने के बाद रुका काम, तरह-तरह की चर्चाएं आम