बरेली: सांसद संतोष गंगवार ने परखा कुतुबखाना पुल का निर्माण कार्य, अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश

बरेली: सांसद संतोष गंगवार ने परखा कुतुबखाना पुल का निर्माण कार्य, अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश

कुतुबखाना पुल का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। जिस कारण कोतवाली से लेकर घंटाघर तक वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। जिस कारण कोतवाली से लेकर घंटाघर तक वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि इस रोड को लगभग बंद कर दिया गया है। जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलशन आनंद ने कुतुब खाना से लेकर कुमार टॉकीज तक पैदल चलकर पुल निर्माण के कार्य को परखा। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। कार्यदायी संस्था को जल्द ही समय से काम समाप्त करने के निर्देश दिए। 

दरअसल, इस समय सबसे बड़ी समस्या रास्ते मे पड़ी मिट्टी व मलबा बना हुआ है। जगह-जगह मिट्टी व मलबा पड़ा हुआ है, जिसे हटाने का निर्देश संतोष गंगवार ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिया। मलबा-मिट्टी को हटाकर लोगों के आने-जाने का मार्ग बनाने की बात की गई, जिससे व्यापारियों का व्यापार बाधित ना हो। पाइपलाइन को लेकर भी सही से काम करने की हिदायत दी गई, जिससे सड़क पर जलभराव न हो। 

भाजपा नेता गुलशन आनंद ने बताया कि विभागों के बीच तालमेल ठीक नहीं है। जिस कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है। विभाग आपस में तालमेल बैठकर काम करें। जेसीबी मशीन चालक अपनी मर्जी से काम कर रहा हैं, ऐसे नहीं चलेगा। नियम के तहत ही काम होना चाहिए। 

ये भी पढ़ें : बरेली कुतुबखाना पुल निर्माण: मंडलायुक्त से मिलकर व्यापारियों ने बताई समस्याएं