मैनपुरी उपचुनाव : समाजवादी परिवार में एकता के बाद भी भाजपा जीतेगी
भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन

अमृत विचार, जसवंतनगर । प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दावा किया है कि मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा जीतेगी और कमल खिलेगा। वे यहां हाईवे स्थित एक मैरिज होम में भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं । समाजवादी परिवार के आपस में मिलने के बावजूद भी भाजपा ही चुनाव जीतेगी। सांसद डा रामशंकर कठेरिया, सांसद गीता शाक्य, विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, हरिओम यादव, डॉ राज बहादुर यादव, मुकेश यादव आदि ने भी संबोधित किया ।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य, सिरसागंज पूर्व विधायक हरिओम यादव, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, डॉ. रमाकांत शर्मा, शिव महेश दुबे, कृष्ण मुरारी गुप्ता विवेक शाक्य गुड्डू, अनंत अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, अजय बिंदु यादव, शीलू तोमर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।