मायावती ने अनुसूचित वर्ग के लोगों को बेचने का काम किया: संजय निर्मल

मायावती ने अनुसूचित वर्ग के लोगों को बेचने का काम किया: संजय निर्मल

अमृत विचार, रुदौली, अयोध्या। बस्ती संपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल रुदौली पहुंचे। उन्होंने डाक बंगले पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष किशोरीलाल भारती की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित किया। 

इस दौरान बाराबंकी सांसद उपेंद्र रावत भी बतौर मुख्यातिथि व विधायक रामचंद्र यादव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मुख्यातिथि संजय निर्मल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी और जनता के बीच पुल का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने तो अनुसूचित वर्ग के लोगों को बेचने का काम किया है। 

बाराबंकी सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि देश की बागडोर संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार द्वारा 1 रुपये भेजने पर जनता तक मात्र 15 पैसे पहुंचने की चिंता पर ध्यान देते हुए देश में बैठे 100 में से 85 चोरों पर अंकुश लगाकर जनता तक पूरा 100 का 100 प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक का जनधन खाता खोलवाकर देश की सबसे बड़ी चोरी को रोकने का काम किया।

विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि कलयुग में प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलितों, वंचितों व अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को मुख्य धारा से जोड़कर उनका सम्मान करने का काम किया है। 

कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, राजकिशोर सिंह, सभासद रामसनेही लोधी, कुलदीप सोनकर, आशीष वैश्य, रामराज लोधी, पवन राजपूत, सरिता बंसल, मंजू देवी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार