मुरादाबाद : साढ़े छह लाख मतदाता चुनेंगे नगर निगम में सिरमौर, पिछली बार से 21,449 बढ़े
जिले की सभी निकायों को मिलाकर 9,36,492 मतदाता करेंगे अपने अधिकार का प्रयोग, निकाय चुनाव के लिए प्रकाशित हुई अंतिम मतदाता सूची
जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि इस सूची के आधार निकाय चुनाव कराए जाएंगे
मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है। जिले में नगर निगम सहित कुल 11 निकायों के लिए 243 वार्डों में 9,36,492 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें मुरादाबाद नगर निगम के 70 वार्ड में 6,64,609 मतदाता अंतिम रूप से सामने आए हैं। यह निगम का सिरमौर और 70 पार्षद चुनेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से नगर निकाय चुनाव के लिए निकायवार मतदाताओं की संख्या प्रकाशित कर दी गई। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद आपत्तियों, सुझावों की सुनवाई और उसके निस्तारण के बाद जारी सूची में 11 निकायों में कुल 9,36,492 मतदाता हैं। इसमें सर्वाधिक मतदाता नगर निगम में 6,64,609 और सबसे कम 14284 नगर पंचायत ढकिया में हैं। 2017 में नगर निगम क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 6,23,160 थी जो इस बार 21,449 के बढ़ने से अब 6,64,609 मतदाता हो गए। 152 मतदान केंद्रों के 581 मतदेय स्थलों पर वोट पड़ेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि इस सूची के आधार निकाय चुनाव कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन स्थानीय स्तर पर इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'निकाय चुनाव में सरकार के इशारे पर हुई धांधली', नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने निर्वाचन आयोग को बताया कठपुतली
