बांदा: एंटीलार्वा का छिड़काव बेअसर, 10 और डेंगू मरीज भर्ती

बांदा, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार घरों का सर्वे कर रही है। एंटीलार्वा का छिड़काव भी हो रहा है, लेकिन डेंगू कहर बरपाने को नहीं मान रहा। डेंगू के साथ ही बुखार भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। डेंगू से पीड़ित 10 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मच्छर जनित बीमारियां लगातार जोर पकड़े हुए हैं। डेंगू के साथ बुखार और निमोनिया के मरीज आ रहे हैं। अस्पताल खुलते ही मरीजों की खासी भीड़ जमा हो जाती है। इतना ही नहीं पैथालाजी विभाग में भी जांच कराने वालों की भीड़ उमड़ रही है।
डेंगू से पीड़ित अभय (18) निवासी अतर्रा, पवनेश (17) स्वराज कालोनी, नीलम (26) सिमौनी, पप्पू (29) बलखेड़ा, नूरी (40) अलीगंज, सुरभि (23) परशुराम तालाब, प्रमोद (20) अरवारी मरका, राजेश (30) भूरागढ़, सत्यनारायण (60) जरैली कोठी और शुभम (17) क्योटरा को भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि डाक्टरों ने उसे डेंगू बताया है।
उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम इस बीमारी से निपटने के लिए लगातार घरों का सर्वे कर रही है। घरों में पानी भरे हुए रखे बर्तनों को खाली करवाती है। इसके साथ लार्वा निरोधक का छिड़काव भी करा रही है। इसके बावजूद डेंगू थम नहीं रहा।