बरेली: राइस मिलों का डिप्टी आरएमओ ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
समय से सीएमआर का संप्रदान कराने को कहा

जिले में धान की खरीद लगातार जारी है। बुधवार तक जिले के खरीद केंद्रों पर लगभग 27300.27 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी थी।
बरेली, अमृत विचार। जिले में धान की खरीद लगातार जारी है। बुधवार तक जिले के खरीद केंद्रों पर लगभग 27300.27 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी थी। जिस तेजी के साथ धान की खरीद बढ़ रही है। वहीं राइस मिलों को डिस्पैच होने वाले धान को लेकर भी अधिकारी गंभीरता दिखा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-बरेली: बैठक में कई विकास कार्यों को मिली मंजूरी, कर्मचारियों का 38 प्रतिशत बढ़ेगा DA
बुधवार को जिला खाद विपणन अधिकारी (डिप्टी आरएमओ) कमलेश पाण्डेय ने नवाबगंज जाकर राइस मिलों का निरीक्षण किया। वह एसके राइस मिल सेंथल और आरआर इंडस्ट्री सेंथल राइस मिल पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
उन्होंने राइस मिलों के अंदर व्यवस्थाओं और धान की कुटाई का काम देखा साथ ही मिलों के संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सीएमआर संप्रदान एफसीआई के गोदामों पर किया जाए। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि बुधवार तक खाद एवं विपणन विभाग द्वारा कुल 28 प्रतिशत 1768 मीट्रिक टन, पीसीयू द्वारा 522 मीट्रिक टन 17.83 प्रतिशत, यूपीएसएस द्वारा 232 मीट्रिक टन 6.67 प्रतिशत सीएमआर (चावल का उतार) संप्रदान एफसीआई के गोदामों पर करा लिया गया है।
ये भी पढ़ें-ृ बरेली: टीबी रोगियों के लिए आशीष चौहान बने निक्षय मित्र, अब तक 15 मरीजों को ले चुके हैं गोद