अल्मोड़ा: कार्बेट से सटे मरचूला बाजार में बाघ की गोली मार हुई मौत, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो

अल्मोड़ा: कार्बेट से सटे मरचूला बाजार में बाघ की गोली मार हुई मौत, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे मरचूला बाजार में घूम रहे एक बाघ को गोली मारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बीती सायं मरचूला बाजार में एक बाघ घूमता दिखाई दिया। बाघ काफी कमजोर लग रहा था। लोग अपनी दुकानों और मकान में घुस गए। इसी बीच किसी ने बाघ पर गोली चला दी। 

वायरल वीडियो में पहला फायर मिस होने पर एक व्यक्ति कह रहा है कि क्या यार ठीक से चलाओ। फिर बाघ पर दूसरा फायर किया गया, जो सीधे बाघ को जा लगा। इस दौरान बाघ की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कर्मचारी बाघ को ढेला रेस्क्यू सेंटर ले गए हैं। जहां उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बाघ को गोली मारने वाला कौन शख्स था, इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है।

उधर, प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव उत्तराखंड समीर सिन्हा ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें मिल चुकी है। पूरा प्रकरण अभी सामने नहीं आया है। कॉर्बेट के अधिकारियों को सारे तथ्यों का पता लगाने के निर्देश जारी किए हैं। उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।