उन्नाव किशोरी हत्याकांड में पुलिस का खुलासा: प्रेमी ने शक्तिवर्धक दवा का सेवन कर किया था रेप

उन्नाव किशोरी हत्याकांड में पुलिस का खुलासा: प्रेमी ने शक्तिवर्धक दवा का सेवन कर किया था रेप

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र में घर के अंदर मिले बीएससी की छात्रा के अर्द्धनग्न शव के मामले का रविवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। उसके पुरूष मित्र को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए हत्या व दुष्कर्म की धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की है। उसने अपने कुबूलनामे में कामोत्तेजक दवा खाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने और ब्लीडिंग होने पर उसे छोड़ कर भाग जाने की बात स्वीकार की है।

गुरूवार दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीएससी द्वितीय वर्ष की अनुसूचित जाति की छात्रा का अर्द्धनग्न खून से लथपथ अवस्था में मिला था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गांव की ही रहने वाली एक महिला व युवक को नामित करते हुए धारा 376 ए का मुकदमा दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया था। युवती के सीने पर बाई ओर राज नाम लिखा मिला था। अमृत विचार ने अपनी खबर में इस बात का जिक्र किया था राज का पता लगने पर ही घटना का खुलासा हो सकता है।

इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए नवागत एसपी सिर्द्धाथ शंकर मीणा ने बताया कि छात्रा के बरामद मोबाइल व टैब से उसकी व्हाट्सएप चैट के जरिए असली हत्यारे तक पुलिस टीम पहुंची। दही थाना क्षेत्र में राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में रहने वाले माखी थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव निवासी रामबरन उर्फ राज पुत्र जुग्गीलाल स्वाट टीम ने हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने यह बात बताई कि युवती से तकरीबन 2 साल से उसकी बातचीत व मेल मिलाप था।

गुरूवार को व्हाट्सएप चैट के जरिए ही छात्रा व उसके बीच बातचीत हुई। उसने ही घर पर किसी के न होने की बात कह कर उसे बुलाया। जाते समय उसने उत्तेजना वर्धक दवा खाई। शारीरिक संबंध बनाने के दौरान काफी समय बीतने के बाद छात्रा ने मना किया लेकिन वह नहीं माना इसी दौरान वह बेहोश हो गयी और उसको ब्लीडिंग भी शुरू हो गयी।

इसके बाद जब उसे कुछ नहीं समझ आया तो वह वहां से भाग गया। एसपी ने बताया कि पूर्व में नामित जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया था उनका घटना से कोई सरोकार नहीं है। राज उर्फ रामबरन को मेडिकल परीक्षण के बाद धारा 302, 376 ए व 34 में न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

शेयर चैट के जरिए छात्रा से आरोपी का हुआ था सम्पर्क: एसपी ने बताया कि आरोपी युवक शहर के ही एक कालेज से एमए की पढ़ाई कर रहा है। उसने शेयर चैट एप के जरिए छात्रा के संपर्क में आने की बात कही है। जिसके बाद दोनों में मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान हुआ और नजदीकियां बढ़ी। ज्यादातर व्हाट्सएप पर ही दोनों दोनों की चैटिंग और कालिंग होती थी। युवक के अन्य युवतियों से ही सम्पर्क और संबंध है इस बारे पता लगाया जा रहा है।