शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे टूटकर 80.93 प्रति डॉलर पर पहुंचा, शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव 

शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे टूटकर 80.93 प्रति डॉलर पर पहुंचा, शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव 

घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत से भी रुपए की धारणा प्रभावित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 80.53 पर खुला। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच विदेशी निवेशकों के प्रवाह से सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूत रुख के साथ खुला। लेकिन बाद में इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 92.98 अंक चढ़कर 61,888.02 अंक पर पहुंच गया।

मुंबई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत से भी रुपए की धारणा प्रभावित हुई।

ये भी पढ़ें:-सेंसेक्स समीक्षा: महंगाई और एफआईआई देंगे बाजार को दिशा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 80.53 पर खुला। लेकिन बाद में इसने शुरुआती लाभ गंवा दिया और यह 15 पैसे के नुकसान के साथ 80.93 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को रुपया 62 पैसे की बढ़त के साथ 80.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, अन्य छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.80 पर पहुंच गया। 

शेयर बाजार में  उतार-चढ़ाव 

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच विदेशी निवेशकों के प्रवाह से सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूत रुख के साथ खुला। लेकिन बाद में इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 92.98 अंक चढ़कर 61,888.02 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.4 अंक की बढ़त के साथ 18,394.10 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, उसके बाद उतार-चढ़ाव कायम हो या। सेंसेक्स बाद में 35.7 अंक के नुकसान से 61,759.34 अंक पर आ गया। 

वहीं निफ्टी 12.30 अंक के मामूली लाभ के साथ 18,362 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ में थे। वहीं डॉ. रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी के शेयर नुकसान में थे। शुक्रवार को सेंसेक्स 1,181.34 अंक या 1.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,795.04 अंक पर बंद हुअ था। वहीं निफ्टी 321.50 अंक या 1.78 प्रतिशत के लाभ से 18,349.70 अंक पर रहा था।

ये भी पढ़ें:-एफटीएक्स में फंड के संकट से कारोबार ठप, जांच शुरू 

ताजा समाचार