बरेली: शीतलहर में प्रशासन कमजोर वर्ग के लोगों को बांटेगा 500 रुपए वाला कंबल

 बरेली: शीतलहर में प्रशासन कमजोर वर्ग के लोगों को बांटेगा 500 रुपए वाला कंबल

बरेली, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने शीतलहर शुरू होने से पहले कमजोर वर्ग के लोगों काे कंबल बांटने के लिए उनकी खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार राज्य सरकार ने 500 रुपये तक कीमत का कंबल खरीद करने की अनुमति दी है। हालांकि, सभी जिलों में कंबल खरीदने को कम दाम में निविदा लेने पर जोर रहता है। कंबल की लंबाई 235 सेंटीमीटर और चौड़ाई कम से कम 140 सेंटीमीटर रखने के आदेश हैं। कंबल में दो किलो ऊन हो। इसका वजन दो किलो 200 ग्राम होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बीडीए की रामगंगा नगर की भूमि पूरी तरह से कब्जा मुक्त, अवैध मकानों को किया ध्वस्त

राजस्व अनुभाग के सचिव प्रभु एन सिंह ने जारी किए आदेश में कहा है कि कंबल खरीदने के लिए दर, मानक व गुणवत्ता निर्धारित की गई है। शासन ने विचार करने के बाद यह निर्णय लिया है कि कंबलों की खरीद जेम पोर्टल के जरिए खुली निविदा के माध्यम से की जाए। वित्तीय नियमों का पालन करते हुए समय से कार्यवाही पूरी की जाए।

जेम पोर्टल से क्रय करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तकनीकी समिति बनाई जाए। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य कोषाधिकारी, उद्योग विभाग और एनआईसी से एक-एक प्रतिनिधि भी शामिल करें। कंबलों की आपूर्ति के लिए यह समिति गुणवत्ता परक तंत्र विकसित करेगी।

निर्धारित मानकों के अनुसार कंबलों की आपूर्ति करने में असफल होने पर संबंधित संस्था के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाई करेगी। उत्तर प्रदेश राज्य हथकरघा निगम लिमिटेड, यूपीका, उप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से उनके द्वारा वित्त पोषित एवं प्रमाणित संस्थाएं श्री गांधी आश्रम, हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम भी जेम पोर्टल पर पंजीयन कराकर कंबल की खुली निविदा में प्रतिभाग कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: चिरागां के साथ खानकाह नियाजिया पर दिखी गंगा जमुनी तहजीब

ताजा समाचार

Kanpur: सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू-गुटखा खाने व सिगरेट पीने पर भरना पड़ेगा जुर्माना, जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश
Saif Attacked : सैफ अली खान पर हमले के बाद विपक्षी नेता बोले-महाराष्ट्र में तो सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं 
गलन भरी सर्दी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने Kanpur में इस दिन बूंदाबादी की जताई आशंका...
विराट कोहली ने खुद मुझसे पूछा कि तुमको बैट चाहिए, मैंने बोला हां भैया...फॉलोऑन बचाकर हीरो बने आकाश दीप ने किया खुलासा
बहराइच: गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में बलास्ट...रेलिंग टूटी, महिला झुलसकर हुई घायल
IND-W vs IRE-W : स्मृति मंधाना बोलीं- विश्व कप की तैयारी शानदार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा